Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स को दूसरे कोच की करनी होगी तलाश, राहुल द्रविड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Rahul Dravid: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. राहुल द्रविड़ ने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है.

Rahul Dravid: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. राहुल द्रविड़ ने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rajasthan Royals will have to look for another coach as Rahul Dravid steps down

Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स को दूसरे कोच की करनी होगी तलाश, राहुल द्रविड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफा Photograph: (X)

Rahul Dravid: आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स को नए कोच की तलाश करनी होगी. राहुल द्रविड़ ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्रेंचाइजी ने शनिवार, 30 अगस्त को इसका ऐलान किया. द्रविड़ को बड़ा पोस्ट ऑफर हुआ था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया.

राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान का साथ

Advertisment

राहुल द्रविड़ जो आईपीएल 2025 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच के रूप में कार्यरत थे, उन्होंने अपने पद से हटने का फैसला कर लिया है. राजस्थान ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि द्रविड़ को टीम में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी.

हालांकि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इसे स्वीकार नहीं किया. बता दें कि द्रविड़ को सितंबर, 2024 में रॉयल्स ने अपना कोच नियुक्त किया था. हालांकि आईपीएल 2025 में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 4 जीत के साथ नौवें पायदान पर रही थी. राहुल द्रविड़ के अचानक हटने के पीछे का कारण टीम में चल रही अशांति व विचारों का मतभेद बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में जमा हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार, 30 अगस्त को दोपहर 1.41 बजे अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 

"राजस्थान रॉयल्स आज घोषणा करता है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ अपना कार्यकाल समाप्त कर देंगे. राहुल कई वर्षों से रॉयल्स के सफर का केंद्र रहे हैं. उनके नेतृत्व ने खिलाड़ियों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया है. टीम में मजबूत मूल्यों का संचार किया है और फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है".

"फ्रेंचाइजी की संरचनात्मक समीक्षा के तहत, राहुल को फ्रेंचाइजी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी. लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. राजस्थान रॉयल्स, उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक फ्रेंचाइजी के लिए उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राहुल को हार्दिक धन्यवाद देते हैं".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'भगवान से डरो', श्रीसंत की वाइफ ने ललित मोदी और क्लार्क को कही ये बात, 17 साल पुरानी वीडियो वायरल करने के लिए लताड़ा

rajasthan royals coach rajasthan-royals Rahul Dravid IPL Rahul Dravid Coach Rahul Dravid Rajasthan Royals Rahul Dravid
Advertisment