'भगवान से डरो', श्रीसंत की वाइफ ने ललित मोदी और क्लार्क को कही ये बात, 17 साल पुरानी वीडियो वायरल करने के लिए लताड़ा

हाल ही में ललित मोदी और माइकल क्लार्क ने आईपीएल 2008 के दौरान एस श्रीसंत व हरभजन सिंह के बीच हुए थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल किया. इसपर श्रीसंत की वाइफ ने मोदी और क्लार्क को जमकर लताड़ा.

हाल ही में ललित मोदी और माइकल क्लार्क ने आईपीएल 2008 के दौरान एस श्रीसंत व हरभजन सिंह के बीच हुए थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल किया. इसपर श्रीसंत की वाइफ ने मोदी और क्लार्क को जमकर लताड़ा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shame on you says Sreesanth's wife Bhuvneshwari to Lalit Modi and Clarke for uploading old video

'भगवान से डरो, श्रीसंत की वाइफ ने ललित मोदी और क्लार्क को कही ये बात, 17 साल पुरानी वीडियो वायरल करने के लिए लताड़ा Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. यह टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत व हरभजन सिंह के बीच 2008 आईपीएल में हुए थप्पड़ कांड से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और माइकल क्लार्क को जमकर फटकार लगाई है. जिन्होंने इस वीडियो को जारी किया.

ललित मोदी-क्लार्क को श्रीसंत की वाइफ ने लताड़ा

Advertisment

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने अपने पॉडकास्ट 'बियॉन्ड23' पर आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी को बुलाया. जिसमें उन्होंने 2008 आईपीएल में श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच हुए थप्पड़ कांड को लेकर बात की. ललित मोदी ने क्लार्क को इस घटना की ओरिजिनल फुटेज भी दी. जिसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी वीडियो में लगाई थी. ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इसमें हरभजन श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. एस श्रीसंत की वाइफ भुवनेश्वरी ने बीते दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के जरिए ललित मोदी और माइकल क्लार्क को जमकर लताड़ा. उन्होंने स्टोरी पर लिखा कि 'आपको शर्म आनी चाहिए'. साथ ही भुवनेश्वरी का ये भी कहना था कि ऐसा करने के लिए उन दोनों पर मुकदमा होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: RCB: बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए आरसीबी का बड़ा ऐलान, प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये देगी ये टीम

भुवनेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर कही ये बात

"ललित मोदी और माइकल क्लार्क, शर्म आनी चाहिए. आप लोग इंसान भी नहीं हैं कि अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए किसी को घसीटें. श्रीसंत और हरभजन, दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं. अब वे स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं. फिर भी आप उन्हें पुराने ज़ख्मों में फिर से घसीटने की कोशिश कर रहे हैं. बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय. श्रीसंत ने हर मुश्किल का सामना करने के बाद गरिमा और शालीनता के साथ अपनी ज़िंदगी फिर से बनाई है. उनकी पत्नी और उनके बच्चों की मां होने के नाते, 18 साल बाद वीडियो को फिर से देखना हमारे परिवार के लिए बेहद दुखद है".

"परिवारों को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जो दशकों पहले दफ़न हो गया था. सिर्फ इसलिए कि आप तारीफें बटोर सकें. इससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही ठेस नहीं पहुंचती, बल्कि उनके मासूम बच्चों को भी जख्मी कर देती है. जिन्हें अब बिना किसी गलती के सवालों और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है".

"इतनी घटिया और अमानवीय हरकत के लिए आप पर मुकदमा होना चाहिए. श्रीसंत एक ताकतवर और चरित्रवान इंसान हैं, और कोई भी वीडियो उनकी गरिमा नहीं छीन सकता. अपने फायदे के लिए परिवारों और मासूम बच्चों को नुकसान पहुंचाने से पहले भगवान से डरो".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Dilshan Madushanka: आखिरी ओवर में बचाने थे 9 रन, फिर जो श्रीलंका के गेंदबाज ने किया, टीम को दिला दी रोमांचक जीत

Bhuvneshwari Kumari Michael Clarke Lalit Modi S Sreesanth Harbhajan Fight Video S Sreesanth Harbhajan Fight S Sreesanth Harbhajan Singh S Sreesanth
Advertisment