/newsnation/media/media_files/2025/08/29/harbhajan-singh-slapgate-with-s-sreesanth-video-viral-2025-08-29-13-19-42.jpg)
Harbhajan Singh Slapgate With S Sreesanth Video VIRAL Photograph: (social media)
Harbhajan Singh-Sreesanth Slapgate Video: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक विवाद 2008 में हुआ था, जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. सालों साल इस मुद्दे पर बात होती आई है, कई मौकों पर भज्जी ने खुद इसपर अफसोस भी जताया कि उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. मगर, अब 17 साल के बाद ललित मोदी ने इस पूरे कांड का फुटेज शेयर किया है, जिसमें हरभजन को श्रीसंत को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है.
हरभजन सिंह-श्रीसंत का वीडियो हुआ वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग 2008 में एक शर्मनाक घटना हुई थी, जिसे आज भी आईपीएल की सबसे बड़ी घटनाओं में गिना जाता है. तब 2008 में मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच के बाद वास्तव में क्या हुआ था, यह किसी को नहीं पता था, क्योंकि इस घटना का वीडियो कभी सामने नहीं आया था. मगर, 17 साल बाद वह अनसीन फुटेज आखिरकार सोशल मीडिया पर सामने आ गया है.
आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर घटना का कच्चा, अनदेखा फुटेज जारी किया है जिसमें मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हरभजन को किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सदस्य श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बात करते हुए, ललित मोदी ने उस फुटेज को शेयर किया जो मूल रूप से कभी भी कहीं नहीं दिखाई गई.
Lalit Modi released an unseen video of Bhajji–Sreesanth slapgate. pic.twitter.com/nH5vhpLyAe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 29, 2025
माइकल क्लार्क द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोदी ने कहा, "यह बिल्कुल हुआ. यह भज्जी थे, यह श्रीसंत थे. खिलाड़ी जा रहे थे, एक-दूसरे से हैंडशेक कर रहे थे. तभी श्रीसंत और भज्जी... भज्जी बस उन्हें देखते हैं और उन्हें एक चाटा मार देते हैं. मैंने उन दोनों को बैठाया और मीटिंग में भज्जी को सजा देनी पड़ी. मैंने उन्हें 8 मैचों की सजा दी.'
हरभजन ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी
हरभजन सिंह ने श्रीसंत से अपनी उस हरकत के लिए बार-बार माफी मांगी है, वह भी सार्वजनिक मंचों पर भी शर्मिंदा नजर आए हैं. हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत में, हरभजन ने श्रीसंत के साथ हुई थप्पड़कांड की घटना पर दुख जाहिर किया था.
अश्विन के साथ बात करते हुए भज्जी ने कहा था कि, 'मेरी जिंदगी से एक चीज मिटाना चाहता हूं, वो श्रीसंथ के साथ हुई घटना. जो हुआ वो गलत था और मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए. मैंने 200 बार माफी मांगी, उस मैच में हम एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे लेकिन ये उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए था कि हम ऐसा व्यवहार करें. उसकी सिर्फ एक गलती थी कि मुझे उकसाया, लेकिन वह ठीक है लेकिन इसके बाद मैंने जो किया वो ठीक नहीं था.'
ये भी पढ़ें:'3 महीने का क्रिकेट आसान नहीं होता', अश्विन ने आईपीएल से रिटायर होने के पीछे बताई ये वजह
ये भी पढ़ें: आईपीएल से लिया संन्यास, अब दुनिया की इन अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन