Dilshan Madushanka: आखिरी ओवर में बचाने थे 9 रन, फिर जो श्रीलंका के गेंदबाज ने किया, टीम को दिला दी रोमांचक जीत

Dilshan Madushanka: श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी.

Dilshan Madushanka: श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Dilshan Madushanka defended 9 runs in the last over taking hat-trick against zimbabwe

Dilshan Madushanka: आखिरी ओवर में बचाने थे 9 रन, फिर जो श्रीलंका के गेंदबाज ने किया, टीम को दिला दी रोमांचक जीत Photograph: (X)

Dilshan Madushanka: दो मैचों की वनडे सीरीज के तहत श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला खेला गया. बीते 29 अगस्त को हरारे में हुए इस मैच को श्रीलंकाई टीम ने जीत लिया. चरिथ असलंका की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे को महज सात रनों से पराजित कर दिया.

Advertisment

उनकी जीत के हीरो तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका रहे. जिन्होंने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड कर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई. मधुशंका ने हैट्रिक भी ली.

दिलशान मधुशंका ने किया कमाल

दिलशान मधुशंका की क्रिकेट जगत में काफी सराहना हो रही है. 24 वर्षीय बॉलर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय में घातक गेंदबाजी की. आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. हालांकि मधुशंका ने इस ओवर में केवल दो ही रन दिए. लेफ्ट आर्म पेसर ने पहली तीन गेंदबाजों पर 3 विकेट हासिल किए.

पहली बॉल पर दिलशान ने जिम्बाब्वे के सबसे धुरंधर बैटर सिकंदर रजा को क्लीन बोल्ड कर दिया. दूसरी बॉल पर श्रीलंकाई बॉलर ने ब्रैड एवंस को असिथा फर्नांडो के हाथों कैच करवाया. अगली बॉल पर रिचर्ड नगारवा को दिलशान मधुशंका ने अपनी एक खतरनाक बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया. चौथी बॉल पर ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक रन लिया. पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं आया.

पारी की आखिरी गेंद पर टोनी मुनयंगा ने एक रन लिया. श्रीलंका ने सात रनों से मैच अपनी झोली में डाल लिया. श्रीलंका की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले मधुशंका आठवें प्लेयर बने. साथ ही यह 11वां मौका है जब किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी ने ओडीआई क्रिकेट में हैट्रिक विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: Nitish Rana: नितीश राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया धमाल, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लगाया शानदार शतक

श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराया

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 298 रनों का स्कोर खड़ा किया. पथुम निसंका ने 76 रन ठोके. जवाब में जिम्बाब्वे 8 विकेट पर 291 रन ही बना सकी.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच जबरदस्त लड़ाई, जमकर गाली गलौच हुई, हाथापाई तक पहुंचा मामला, यहां देखें वीडियो

sri lanka vs zimbabwe Sri Lanka Dilshan Madushanka Sri Lanka Dilshan Madushanka Hat-trick Dilshan Madushanka
Advertisment