ZIM vs SL: दिलशान मदुशंका की ODI में शानदार हैट्रिक, बेहद ही रोमांचक मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 7 रनों से हराया

ZIM vs SL: श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक के साथ 4 विकेट चटकाए. वहीं जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 92 रन बनाए.

ZIM vs SL: श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक के साथ 4 विकेट चटकाए. वहीं जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 92 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
ZIM vs SL 1st ODI

ZIM vs SL 1st ODI Photograph: (Social Media)

ZIM vs SL: श्रीलंका ने एक बेहद ही रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को 7 रनों से हरा दिया है. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे की टीम इस मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे के इरादे पर पानी फेर दिया. हरारे क्लब स्पोर्ट्स में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 8 विकेट पर 291 रन ही बना सकी. दिलशान मदुशंका ने 4 विकेट लिए. जबकि असिथ फर्नांडो ने 3 विकेट चटकाए.

4 साल बाद वनडे में वापसी कर रहे ब्रेंडन टेलर जीरो पर हुए आउट

Advertisment

299 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद ही खराब रही. श्रीलंका ने पहले ओवर की 4 गेंद पर ही बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए थे. ओपनरब्रायनबेनेटगोल्डनडक का शिकार बने. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेंडनटेलर भी जीरो पर आउट हो गए. ब्रेंडनटेलर की 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है, लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बेन कुरेन और सीन विलियम्स के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई.

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में चाहिए थे सिर्फ 10 रन

इसके बाद सीन विलियम्स 54 गेंद पर 57 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद 90 गेंद पर 70 रन की पारी खेल बेन कुरेन पवेलियन लौटे. आखिरी में सिकंदर रजा और टोनी मुनयोंगा ने एक अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और 5 विकेट हाथ में थी और क्रीज पर 2 सेट बैट्समैन थे.

दिलशान मदुशंका ने लिया हैट्रिक

दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka) ने 50वें ओवर की पहली गेंद पर सिकंदर रजा को आउट किया. रजा 87 गेंद पर 92 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इस ओवर की दूसरी और तीसरे गेंद पर मदुशंका ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को 7 रनों से शानदार जीत दिलाई.

ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट पर 298 रन बनाए. श्रीलंका के लिए पथुमनिसांका ने 76 रन और जनिथलियानागे ने 70 रनों की पारी खेली. वहीं कामिंदूमेंडिस ने 57, कुशल मेंडिस 38 और सदीरासमरविक्रमा ने 35 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: एशिया कप के आगाज में रह गए हैं गिने-चुने दिन, टीम इंडिया को कौन करेगा स्पॉन्सर अब तक नहीं पता

यह भी पढ़ें: इतने करोड़ में बिका एमएस धोनी का बल्ला, जिससे 2011 में लगाया था मैच विनिंग सिक्स

Dilshan Madushanka Pathum Nissanka Sikandar Raza Ben Curran ZIM vs SL cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment