इतने करोड़ में बिका एमएस धोनी का बल्ला, जिससे 2011 में लगाया था मैच विनिंग सिक्स

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. माही ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जिस बल्ले से छक्का लगाया था, उसे खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए.

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. माही ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जिस बल्ले से छक्का लगाया था, उसे खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ms dhoni bat

ms dhoni bat Photograph: (social media)

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास लिए 5 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग वक्त के साथ बढ़ती ही जा रही है. माही रिटायरमेंट के बाद भी रोजाना खबरों में बने ही रहते हैं. फैंस अपने इस फेवरेट क्रिकेट की एक झलक के लिए भी तरसते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा है कि माही ने 2011 वर्ल्ड कप में जिस बल्ले से विनिंग नॉक खेली थी और विनिंग सिक्स लगाया था, उसे 1 करोड़ 19 लाख रुपये में खरीदा गया था.

करोड़ों में बिका एमएस धोनी का बल्ला

Advertisment

भारत ने 28 सालों के इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज की थी. वानखेड़े के मैदान पर खेले गए उस फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 91 रन की नॉट आउट पारी खेली थी. धोनी का विनिंग छक्का आज भी भारतीय फैंस के लिए सबसे अच्छी क्रिकेटिंग मैमोरीज में से एक है. इस बैट को ऑक्शन में R K ग्लोबल शेयर्स और सिक्योरिटीज लिमिटेड ने 1.19 करोड़ रुपए में खरीदा था.

जानकारी के लिए आपको बता दें, पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन  ने पहली टेस्ट कैप 1928-29 में इंग्लैंड के खिलाफ पहनी थी. इस उस कैप को खरीदने के लिए ऑस्ट्रेलिया नेशनल म्यूजियम ने 2.59 करोड़ रूपए खर्च किए.

माही ने बनाया था चैंपियन

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 3 आईसीसी ट्रॉफी जीती है. माही ने सबसे पहले भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया. फिर, धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद दूसरा वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता. इस टूर्नामेंट के फाइनल में धोनी ने 91 रनों की अहम पारी खेली थी और विनिंग सिक्स लगाकर ट्रॉफी जिताई थी. इसके बाद माही की कप्तानी में भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इस तरह धोनी भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं. उन्होंने 3 आईसीसी ट्रॉफीज जिताई हैं.

ये भी पढ़ें:KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन

ये भी पढ़ें:हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, 17 साल बाद सामने आया UNSEEN फुटेज

एमएस धोनी cricket news in hindi sports news in hindi MS Dhoni
Advertisment