एशिया कप के आगाज में रह गए हैं गिने-चुने दिन, टीम इंडिया को कौन करेगा स्पॉन्सर अब तक नहीं पता

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है, लेकिन अब तक टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कौन करेगा, इसे लेकर कुछ तय नहीं हुआ है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है, लेकिन अब तक टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कौन करेगा, इसे लेकर कुछ तय नहीं हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India Photograph: (Social Media)

Team India Sponsor: एशिया कप 2025 के आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इससे पहले टीम इंडिया को नए स्पॉन्सर की तलाश है, क्योंकि बीसीसीआई ने फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. दरअसल भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नया रेगुलेशन बिल 2025 लागू होने के बाद Dream11 पर भी बैन लगा दिया गया है. अब सवाल है कि टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर कौन होगा?

Dream11 ने करोड़ों का किया था स्पॉन्सरशिप

Advertisment

बीसीसीआई और Dream11 के बीच 2026 तक 358 करोड़ रुपये की करार हुई थी. इसके अलावा ड्रीम11 ने आईपीएल में भी स्पॉन्सर किया था. इसके अलावा My11Cricle ने भी आईपीएल में स्पॉन्सर किया था. टीम इंडिया और आईपीएल की स्पॉन्सरशिप को मिलाकर देखें तो इन दोनों ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने लगभग 1000 हजार करोड़ का योगदान दिया है, लेकिन अब नए गेमिंग रेगुलेशन आने के बाद बीसीसीआई ने इनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. अब BCCI नए स्पॉन्सर की तलाश कर रही है. 

कौन करेगा टीम इंडिया की स्पॉन्सर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 अगस्त को राजीव शुक्ला की नेतृत्व में बीसीसीआई की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में नए स्पॉन्सर को लेकर चर्चा हुई, लेकिन कुछ साफ नहीं हुआ कि किस कंपनी के साथ डील होगी. ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota और फिनटेक स्टार्ट-अप कंपनी ने टीम इंडिया की जर्सी सपॉन्सर करने में रूची दिखाई है, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई स्पॉन्सरशिप को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहता है. वो चाहता है कि लॉन्ग टर्म डील हो, जो वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया की स्पॉन्सर करे. वहीं रिपोर्ट्स की माने तो एशिया कप तक टीम इंडिया को कोई स्पॉन्सर नहीं मिलता है तो बिना स्पॉन्सर वाली जर्सी में भारतीय टीम उतर सकती है. बता दें कि 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज हो रहा है. वहीं टीम इंडिया 10 सितंबर को अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलने उतरेगी.

यह भी पढ़ें:  इतने करोड़ में बिका एमएस धोनी का बल्ला, जिससे 2011 में लगाया था मैच विनिंग सिक्स

यह भी पढ़ें:  'तुम हो इसलिए मैं हूं', सचिन तेंदुलकर ने मां के जन्मदिन पर शेयर किया खास पोस्ट

Asia Cup 2025 bcci Team India New Sponsor Team India cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment