/newsnation/media/media_files/2025/08/29/sachin-tendulkar-2025-08-29-18-12-26.jpg)
Sachin Tendulkar Photograph: (Social Media)
Sachin Tendulkar: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार, 29 अगस्त को अपने पूरे परिवार के साथ मां का जन्मदिन मनाया. सचिन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी मां को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सचिन की वाइफ अंजली, बेटी सारा और बेटा अर्जुन तेंदुलकर के अलावा होने वाली बहू सानिया चंडोक भी नजर आ रही हैं.
सचिन तेंदुलकर ने मां के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर 2 फोटो शेयर किए हैं. सचिन की मां केक काटती नजर आ रही हैं. वहीं सचिन और पूरा परिवार खड़ा होकर तालियां बजा रहा है. सचिन मां को केक खिला रहे हैं. बता दें कि सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर माराठी भाषा के कवि और उपन्यसकार थे. वहीं सचिन की मां रजनी इंश्योरेंस इंटस्ट्री में काम करती थीं. आज उन्होंने अपना जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाया.
सचिन तेंदुलकर ने फोटो के कैप्शन में मराठी भाषा में लिखा है, जिसका हिन्दी में मतलब निकालें तो ये होता है.
'तुम्हारी कोख से जन्मा, इसीलिए मैं हुआ
तुम आशीर्वाद है, इसलिए मैं आगे बढ़ता रहा
तुम मजबूत हो, इसलिए हम सब मजबूत रहे
जन्मदिन मुबारक हो, मां!'
सचिन के फैमली के साथ अब नजर आ रही हैं सानिया चंडोक
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई पिछले दिनों हुई थी. सचिन ने भी रेडिट पर इस बात को कंफर्म किया है. हालांकि परिवार के किसी मेंबर्स ने दोनों की सगाई की फोटो अब तक शेयर नहीं किया है. अर्जुन और सानिया की सगाई काफी निजी तरीके से हुई थी, लेकिन अब सानिया सचिन के परिवार के साथ हर फंक्शन में नजर आ रही हैं. पिछले दिनों सारा तेंदुलकर ने अपनी एकेडमी का उद्घाटन किया था. इस मौके पर भी सानिया सचिन के परिवार के साथ नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा की होगी अग्निपरीक्षा, इस दिन यो-यो टेस्ट के साथ देंगे Bronco Test
यह भी पढ़ें: किसने खरीदी सर डॉन ब्रैडमैन की कैप? 2.52 करोड़ रुपये किए खर्च