Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा की होगी अग्निपरीक्षा, इस दिन यो-यो टेस्ट के साथ देंगे Bronco Test

Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल रोहित शर्मा 13 सितंबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल रोहित शर्मा 13 सितंबर को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 13 सितंबर को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देंगे. इसमें ब्रोंको टेस्ट भी शामिल है. रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है. बता दें कि ब्रोंको टेस्ट को COI ने शुरू किया है.

रोहित यो-यो के साथ देंगे ब्रोंको टेस्ट

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित रोहित शर्मा 13 सितंबर को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट देंगे. रोहित 2, 3 दिनों तक वहीं रहेंगे. रोहित को यो-यो टेस्ट के अलावा शुरू किए गए नए टेस्ट ब्रोंको टेस्ट भी देंगे. इस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वहीं प्रैक्टिस करेंगे. रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इस सीरीज से पहले रोहित ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी खेल सकते हैं, जो 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत आएगी. 

आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेले थे रोहित

रोहित शर्मा आखिरी बार आईपीएल में जून 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मैदान पर नजर आए थे. वहीं उन्होंने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच था. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. रोहित ने फाइनल में 83 गेदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को चैंपियंन बनाने में अहम भूमिका निभाई. 

अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं रोहित

रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. वो अपने करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच करुण नायर के साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी सेंट्रर में ट्रेनिंग कर रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन इन दिनों दिग्गजों की मेहनत देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि ये इस बारे में सोच रहे होंगे.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 से पहले BCCI में हुआ बड़ा बदलाव, रोजन बिन्नी को राजीव शुक्ला ने किया रिप्लेस

यह भी पढ़ें:  KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन

रोहित शर्मा Team India bcci rohit sharma news Rohit Sharma cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment