Asia Cup 2025 से पहले BCCI में हुआ बड़ा बदलाव, रोजन बिन्नी को राजीव शुक्ला ने किया रिप्लेस

BCCI President: एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल राजीव शुक्ला ने रोजन बिन्नी को रिप्लेस किया है. उन्हें BCCI का कार्यवाहक प्रेसिडेंट बनाया गया है.

BCCI President: एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल राजीव शुक्ला ने रोजन बिन्नी को रिप्लेस किया है. उन्हें BCCI का कार्यवाहक प्रेसिडेंट बनाया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rajiv Shukla

Rajiv Shukla Photograph: (Social Media)

BCCI President: एशिया कप 2025 के शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हट गए हैं. उनकी जगह राजीव शुक्ला को BCCI का कार्यवाहक प्रेसिडेंट बनाया गया है. बिन्नी किसी भी वक्त अपने पद से अधिकारिक रूप से इस्तीफे का ऐलान कर सतते हैं. 

राजीव शुक्ला बने BCCI के कार्यवाहक प्रेसिडेंट

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक 7 अगस्त को राजीव शुक्ला के नेतृत्व में बीसीसीआई अधिकारियों की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में टीम इंडिया के लिए स्पॉन्सर के रूप में ड्रीम 11 के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने और नए की तलाश पर चर्चा हुई थी. बता दें कि सौरभ गांगुली के बाद रोजन बिन्नी को BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था. बिन्नी 70 साल के हो चुके हैं. इस में वो जल्द ही अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं.

क्या है BCCI अध्यक्ष पद को लेकर नियम?

नियम के मुताबिक बीसीसीआई पदाधिकारियों को 70 साल के उम्र होने पर पद छोड़ना पड़ता है. 19 जुलाई को रोजर बिन्नी 70 साल के हो चुके हैं. उनका जन्म 1955 में हुआ था. ऐसे में वो अब अध्यक्ष के पद पर नहीं कर सकते हैं. वहीं नए अध्यक्ष चुने जाने तक राजीव शुक्ला BCCI के कार्यवाहक प्रेसिडेंट रहेंगे. रॉजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 47 और वनडे में 77 विकेट अपने नाम किए हैं. 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डलोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बने संविधान का ही पालन करता है. इसके अनुसार बीसीसीआई पदाधिकारियों के पद पर बने रहने की अधिकतम आयु 70 वर्ष रखा गया है. यही वजह है कि बिन्नी अब BCCI पद के लिए अयोग्य हैं.

यह भी पढ़ें:  KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन

यह भी पढ़ें:  इरफान पठान ने शुभमन गिल को लेकर ऐसा क्या कहा? जिसे लेकर हर तरफ हो रही है बात

BCCI President Roger Binny Rajeev Shukla cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment