इरफान पठान ने शुभमन गिल को लेकर ऐसा क्या कहा? जिसे लेकर हर तरफ हो रही है बात

Irfan Pathan On Shubman Gill: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की. उनका मानना है कि बोर्ड गिल के साथ ही आगे बढ़ रहा है.

Irfan Pathan On Shubman Gill: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की. उनका मानना है कि बोर्ड गिल के साथ ही आगे बढ़ रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Irfan Pathan On Shubman Gill

Irfan Pathan On Shubman Gill Photograph: (social media)

Irfan Pathan On Shubman Gill: भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी पर अपने विचार रखे हैं और साथ ही उन्हें आगे चलकर ऑलफॉर्मेट कैप्टन बनाने का भी समर्थन किया है. तो आइए बताते हैं कि इरफान ने गिल की कप्तानी और बैटिंग पर क्या कहा?

इरफान पठान ने क्या कहा?

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने शुभमन गिल की कप्तानी की सराहना की और उन्होंने ये भी कह दिया कि भारतीय क्रिकेटर इस समय शुभमन गिल के साथ आगे बढ़ रहा है.

इरफान पठान ने कहा, 'शुभमन गिल की कप्तानी समय के साथ निखरेगी, वो नेतृत्व की कला और सीखेंगे, लेकिन उन्होंने जो किया है वो बेहतरीन है. उनकी बल्लेबाजी भी अच्छी है. वो वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां उप-कप्तान हैं. अब टी20 क्रिकेट की बारी है, जिसमें वो पिछले एक साल से लगातार खेल रहे थे.'

'सिलेक्शन कमिटी ने उनसे बात की थी कि जैसे ही वो टेस्ट क्रिकेट से फ्री होंगे, वापसी करेंगे. मीडिया में कई सवाल उठ रहे हैं, मैं समझता हूं, लेकिन भारतीय क्रिकेट एक योजना के मुताबिक चलता है और हमेशा से ऐसा ही रहा है. सिलेक्शन बोर्ड और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है और मुझे लगता है कि एक ही दिशा में आगे बढ़ना जरूरी है और ऐसा ही लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट इस समय शुभमन गिल के साथ कर रहा है.'

एशिया कप में उपकप्तान के तौर पर नजर आएंगे गिल

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. इसके अलावा गिल वनडे टीम के भी उपकप्तान हैं और टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं. गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर किया.

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी गिल को सौंपी जाएगी. वहीं, अब टी-20 में उपकप्तान बनने के बाद क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि उन्हें फटाफट फॉर्मेट की कमान भी सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें:'3 महीने का क्रिकेट आसान नहीं होता', अश्विन ने आईपीएल से रिटायर होने के पीछे बताई ये वजह

ये भी पढ़ें: आईपीएल से लिया संन्यास, अब दुनिया की इन अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन

इरफान पठान शुभमन गिल Shubman Gill irfan pathan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment