/newsnation/media/media_files/2025/08/29/don-bradman-cap-buy-australian-national-museum-with-2-52-core-rupees-2025-08-29-16-47-30.jpg)
don bradman cap buy australian national museum with 2-52 core rupees Photograph: (social media)
क्रिकेट जगत के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार डॉन ब्रैडमैन अपने दौर के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर रहे. उन्हें गए भले ही कई साल हो गए हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड्स और खेलने का तरीका आज भी क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है. ऐसे में इस दिग्गज की कैप जब ऑक्शन के लिए आई, तो उसे 2.52 करोड़ रुपये में खरीदा गया. ये कोई आम कैप नहीं बल्कि 1946-47 की एशेज सीरीज के दौरान डॉन ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई कैप है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय ने खरीदा था.
2.52 करोड़ में खरीदी सर डॉन ब्रैडमैन की कैप
रिपोर्ट्स की मानें, तो ऑस्ट्रेलिया के नेशनल म्यूजियम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन की कैप को खरीदने के लिए एक बड़ी रकम खर्च की. म्यूजियम ने AU$438,500 में इसे खरीदा, जिसे भारतीय रुपयों में देखें तो ये 2.52 करोड़ रुपये के करीब है.
सर डॉन ब्रैडमैन ने यह कैप 1946-47 की एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए पहनी थी, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेली गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली थी. यकीनन ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के गौरवपूर्ण इतिहास की गवाह है.
हमारे खेल के बारे में जानने में मिलेगी मदद
ऑस्ट्रेलिया के कला मंत्री टोनी बर्क ने कैप को ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में रखने को लेकर कहा कि, 'आपको शायद ही कोई ऐसा ऑस्ट्रेलियाई मिले जिसने महान डोनाल्ड ब्रैडमैन के बारे में न सुना हो, जो यकीनन अब तक के सबसे महान क्रिकेटर हैं. ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में उनकी कैप रखने से, हमारे देश आने वाले लोगों को हमारे खेल और इतिहास को करीब से जानने, जुड़ने का मौका मिलेगा.'
बचाते चलें, सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में 100 के औसत से रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैछ खेले, जिसमें उन्होंने 99.9 के औसत से 6996 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें: KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा विराट कोहली से जुड़ा ऐसा सवाल, कंटेस्टेंट को इस्तेमाल करनी पड़ गई लाइफलाइन
ये भी पढ़ें: हरभजन-श्रीसंत थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ लीक, 17 साल बाद सामने आया UNSEEN फुटेज