/newsnation/media/media_files/2025/08/30/afghanistan-2025-08-30-13-02-39.jpg)
अफगानिस्तान का मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में जमा हुए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
यूएई में बीते 29 अगस्त को ट्राई सीरीज की शुरुआत हुई. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ. शारजाह में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 39 रनों से अफगानिस्तान को पराजित कर दिया. अफगान टीम की गेंदबाजी अच्छी रही.
हालांकि उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. जिसके चलते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हजारों की तादाद में लोग जमा हुए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हजारों लोगों ने देखा AFG vs PAK मैच
अफगानिस्तान में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी अधिक है. यहां बच्चे से लेकर बूढ़े भी इस खेल के दीवाने हैं. बीते शुक्रवार शारजाह में हुए अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला का मैच देखने के लिए काबुल में हजारों लोग एक जगह इकट्ठे हुए थे. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया.
जिसमें काफी संख्या में लोग बैठकर मुकाबले का आनंद ले रहे थे. इस वीडियो को साझा करते हुए अफगानिस्तान ने कैप्शन में लिखा, "अफगानिस्तान में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है. ये उससे कहीं ज्यादा है".
ये भी पढ़ें: RCB: बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए आरसीबी का बड़ा ऐलान, प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये देगी ये टीम
अफगानिस्तान को मिली पराजय
इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. जिसमें सलमान आगा (53) का योगदान सबसे अधिक रहा. अफगानिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो फरीद अहमद ने दो विकेट हासिल किए. वहीं राशिद खान, अजमतुल्ला ओमरजाई, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट चटकाए.
183 रनों का टारगेट चेज करने आई अफगान टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. उन्होंने 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. टीम के चार खिलाड़ियों को छोड़ बाकी कोई भी दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे. आखिर में यह टीम 143 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Cricket goes beyond being just a game in Afghanistan; it represents so much more. 🤩#AfghanAtalan | #AFGvPAK | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/Ernax7VHoV
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 29, 2025
ये भी पढ़ें: 'भगवान से डरो', श्रीसंत की वाइफ ने ललित मोदी और क्लार्क को कही ये बात, 17 साल पुरानी वीडियो वायरल करने के लिए लताड़ा