Rashid Khan: राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से किया कमाल, 244 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

Rashid Khan: पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 244 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Rashid Khan: पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 244 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rashid Khan hit 39 runs at a strike rate of 244 against Pakistan in the tri series

Rashid Khan: राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से किया कमाल, 244 के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन Photograph: (X)

Rashid Khan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया ट्राई सीरीज का पहला मैच धमाकेदार रहा. इस मैच में अफगानिस्तान को 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उनकी ओर से राशिद खान ने आतिशी बल्लेबाजी की.

Advertisment

अफगानिस्तान के कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने से चूक गए. इसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी की जमकर सराहना हो रही है. राशिद ने लगभग 244 के स्ट्राइक रेट से पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई की.

राशिद खान की तूफानी बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ बीते 29 अगस्त को हुए मैच में राशिद खान के बल्ले का जोर देखने को मिला. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 39 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी ये पारी महज 16 गेंदों पर आई. जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के व एक चौका शामिल रहा. साथ ही इस दौरान राशिद का स्ट्राइक रेट 243.75 का रहा. वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना पहला अर्धशतक बनाने से 11 रनों से चूक गए. 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने हसन नवाज के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. राशिद खान को दूसरे छोड़ पर किसी का साथ नहीं मिला. टीम के सात बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज (38) दूसरे टॉप स्कोरर रहे. यही वजह रही कि अफगान टीम को पराजय का मुंह देखना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: UAE vs PAK: यूएई और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा ट्राई सीरीज का दूसरा मैच, वेन्यू व टाइमिंग यहां देखें

गेंदबाजी में भी किया कमाल

बल्लेबाजी के साथ-साथ राशिद खान ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. राइट आर्म लेगब्रेक बॉलर ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 6.50 की रही. साथ ही वह पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब का विकेट लेने में सफल रहे.

अफगानिस्तान को मिली शिकस्त

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलने आई इस टीम ने अफगान टीम के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में अफगानिस्तान एक गेंद रहते 143 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह ट्राई सीरीज में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. राशिद खान की अगुवाई वाली टीम का अगला मैच यूएई के खिलाफ 1 सितंबर को होगा.

ये भी पढ़ें: Pakistan: अफगानिस्तान के हाथों हारते-हारते बचा पाकिस्तान, ट्राई सीरीज के पहले मैच में मिली जीत

Tri Series UAE Tri Series afg vs pak pakistan afghanistan Rashid Khan Afghanistan Rashid Khan Batting rashid khan
Advertisment