/newsnation/media/media_files/2025/08/30/uae-vs-pak-2025-08-30-07-49-29.jpg)
UAE vs PAK: यूएई और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा ट्राई सीरीज का दूसरा मैच, वेन्यू व टाइमिंग यहां देखें Photograph: (X)
UAE vs PAK: शनिवार, 30 अगस्त को यूएई में खेली जा रही त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत मैच नंबर-2 खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर होस्ट टीम यूएई के साथ होगी. शारजाह में इसका आयोजन किया जाएगा. यूएई अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. वहीं पाकिस्तान टीम का ये दूसरा मैच होगा. इससे पहले उनका सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ था. जहां पाकिस्तान टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.
यूएई के सामने खड़ी होगी पाकिस्तान
मेजबान यूएई ट्राई सीरीज के मैच नंबर-2 में पाकिस्तान को टक्कर देने उतरेगी. टीम की कमान मुहम्मद वसीम के हाथों में रहने वाली है. पहला मैच जीतकर पाकिस्तान आत्मविश्वास से लबरेज होगी. हालांकि यूएई को कमतर आंकने की भूल करना उनपर भारी पड़ सकता है.
टी20 इंटरनेशनल में यूएई और पाकिस्तान एक बार भिड़ी है. 29 फरवरी, 2016 को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान विजयी रही थी. ऐसे में हेड टू हेड में पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी है. मैच शाम 8.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: Pakistan: अफगानिस्तान के हाथों हारते-हारते बचा पाकिस्तान, ट्राई सीरीज के पहले मैच में मिली जीत
पहले मुकाबले का ऐसा रहा लेखा जोखा
ट्राई सीरीज में पहला मुकाबला अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मैच को पाकिस्तान ने 39 रनों से अपने नाम कर लिया. शारजाह में 29 अगस्त को खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले खेलकर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जिसमें सलमान आगा के 53 रन शामिल थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. पूरी टीम 19.5 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
पाकिस्तान
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम.
यूएई
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान और सगीर खान.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में शमी और सिराज ने मारी छलांग, टॉप 10 में भारत के इतने गेंदबाज शामिल