/newsnation/media/media_files/2025/08/29/mohammed-shami-2025-08-29-13-01-36.jpg)
ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में शमी और सिराज ने मारी छलांग, टॉप 10 में भारत के इतने गेंदबाज शामिल Photograph: (X)
ICC Rankings: हाल ही में आईसीसी की ओर से वनडे रैंकिंग अपडेट की गई है. गेंदबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन दोनों ने रैंकिंग में छलांग लगाई है. वहीं टॉप-10 में भारतीय टीम के दो गेंदबाज शामिल हैं. जिनमें लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा हैं.
शमी और सिराज ने मारी छलांग
ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में भारत के मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को फायदा पहुंचा है. दोनों गेंदबाजों ने एक-एक स्थान की छलांग लगाई है. शमी 13वें नंबर पर मौजूद थे. वहीं अब 34 वर्षीय खिलाड़ी एक पोजीशन ऊपर 12वें नंबर पर आ गए हैं.
दाएं हाथ के पेसर के अब 596 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. दूसरी तरफ सिराज की बात करें तो वह 14वें नंबर पर मौजूद थे. हालांकि ताजा रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. राइट आर्म पेसर अब मोहम्मद शमी के बाद 13वें नंबर पर आ गए हैं. सिराज के 593 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें: सलमान आगा के सामने अफगानिस्तान को बताया एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टीम, पाकिस्तानी कप्तान का रिएक्शन वायरल
टॉप-10 में भारत के दो खिलाड़ी
आईसीसी मेंस ओडीआई बॉलिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी टॉप-10 का हिस्सा हैं. बाएं हाथ के चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर काबिज हैं. कुलदीप के 650 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नौवें पोजीशन पर मौजूद हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर के 616 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. टॉप-15 में भारत के एक दो नहीं बल्कि पूरे चार गेंदबाज शामिल हैं. जिसमें कुलदीप, जडेजा, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज हैं.
शीर्ष पर साउथ अफ्रीकी मौजूद
इस तालिका में शीर्ष पर साउथ अफ्रीका के केशव महाराज मौजूद हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर के 671 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में महाराज ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका फायदा उन्हें मिला. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा हैं. राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर के भी केशव महाराज के जितने ही 671 अंक हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Australia’s batters climb the ICC Men’s ODI Rankings after their record 431-run blitz against South Africa 😮https://t.co/KlorL2XW5I
— ICC (@ICC) August 27, 2025
ये भी पढ़ें: आईपीएल से लिया संन्यास, अब दुनिया की इन अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन