/newsnation/media/media_files/2025/08/29/salman-agha-2025-08-29-11-46-03.jpg)
सलमान आगा के सामने अफगानिस्तान को बताया एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टीम, पाकिस्तानी कप्तान का रिएक्शन वायरल Photograph: (X)
यूएई में 29 अगस्त से त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत हो रही है. जिसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान व यूएई हिस्सा लेगी. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. इसका आयोजन शारजाह में किया जाएगा.
श्रृंखला की शुरुआत होने से पहले तीनों कप्तान प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते पाकिस्तानी कैप्टन सलमान अली आगा चर्चाओं में आ गए हैं.
सलमान आगा का वीडियो हुआ वायरल
यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान, यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान राशिद खान से एक जर्नलिस्ट ने ऐसा सवाल पूछा, जिसपर सलमान आगा का रिएक्शन वायरल हो गया. पत्रकार ने राशिद से पूछा, "एशिया की दूसरी सबसे बड़ी टीम का ट्राई सीरीज के साथ-साथ एशिया कप में क्या लक्ष्य रहेगा"?
इसपर पाकिस्तान के कप्तान पहले तो चौंके, फिर हौले से मुस्कुरा दिए. जब तक ये सवाल जवाब चला, तब तक आगा के चेहरे पर व्यंग्यात्मक मुस्कान बरकरार रही. मानो वह इससे इत्तेफाक न रखते हों. बता दें कि इस सवाल के जवाब में अफगानिस्तान के कैप्टन ने कहा, "हम अपने ऊपर कोई खास लक्ष्य या दबाव नहीं बनाने वाले हैं. हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, आगे भी खेलना जारी रखेंगे".
ये भी पढ़ें: आईपीएल से लिया संन्यास, अब दुनिया की इन अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच पहला मैच
पाकिस्तान त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से टकराएगी. दोनों टीमें जीत के साथ श्रृंखला का आगाज करना चाहेगी. पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करेगी. गौरतलब है कि इस टीम ने पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है.
2024 टी20 विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट रही यह टीम किसी को भी हराने का माद्दा रखती है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान पाकिस्तान को मात दे चुकी है. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. एशिया कप की तैयारियों के लिहाज से ये ट्राई सीरीज काफी अहम रहेगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Agha’s reaction when a journalist in PC called Afghanistan the second best team
— 𝐀. (@was_abdd) August 28, 2025
in Asia 😭😭😭😭 pic.twitter.com/vKd4jQImNn
ये भी पढ़ें: 20 गेंदें फेंकने के लिए 34,000 किलोमीटर का सफर, एडम जैम्पा द हंड्रेड लीग में करेंगे अनोखा कारनामा