20 गेंदें फेंकने के लिए 34,000 किलोमीटर का सफर, एडम जैम्पा द हंड्रेड लीग में करेंगे अनोखा कारनामा

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा इंग्लैंड में चल रही हंड्रेड लीग में 20 गेंदें डालने के लिए 34 हजार किलोमीटर का सफर तय करने जा रहे हैं. वह 31 अगस्त को टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा इंग्लैंड में चल रही हंड्रेड लीग में 20 गेंदें डालने के लिए 34 हजार किलोमीटर का सफर तय करने जा रहे हैं. वह 31 अगस्त को टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेंगे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Adam Zampa set to travel 34,000 kilometres to bowl 20 balls in the hundred league

20 गेंदें फेंकने के लिए 34,000 किलोमीटर का सफर, एडम जैम्पा द हंड्रेड लीग में करेंगे अनोखा कारनामा Photograph: (X)

इंग्लैंड में चल रही मेंस हंड्रेड लीग का 31 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा. जहां ओवल इनविंसिबल्स खिताबी मुकाबले में खड़ी होगी. दूसरी फाइनलिस्ट टीम का पता 30 अगस्त को चलेगा.

Advertisment

ओवल के लिए खिताबी मुकाबले में एडम जैम्पा खेलने वाले हैं. वह टीम के ही एक अन्य प्रमुख स्पिनर राशिद खान को रिप्लेस करने वाले हैं. हालांकि इस मैच के लिए जैम्पा 34 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे.

जैम्पा करेंगे 34 हजार किलोमीटर सफर

एडम जैम्पा मेंस हंड्रेड लीग के फाइनल में खेलते हुए दिखाई देंगे. वह ओवल इनविंसिबल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्हें राशिद खान के स्थान पर खेलने का मौका मिला है. राशिद नेशनल ड्यूटी के चलते आगामी मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल अफगानिस्तान यूएई में पाकिस्तान और यूएई के साथ ट्राई सीरीज में शिरकत करेगी. राशिद अपनी टीम की अगुवाई करने वाले हैं. 

उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एडम जैम्पा प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे. हालांकि इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर 34 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहने वाले एडम जैम्पा 17 हजार किलोमीटर दूर लंदन पहुंचेंगे. वहीं फाइनल मुकाबले के बाद वह वापस ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. ऐसे में आना-जाना मिलाकर 33 वर्षीय क्रिकेटर 34,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. 

ये भी पढ़ें: आईपीएल से लिया संन्यास, अब दुनिया की इन अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन

फाइनल मैच में सबकी नजरें रहेंगी

31 अगस्त को लॉर्ड्स में मेंस हंड्रेड लीग का फाइनल आयोजित किया जाएगा. पहली फाइनलिस्ट टीम ओवल इनविंसिबल्स है. दूसरी फाइनलिस्ट टीम का पता 30 अगस्त को चलेगा. जहां एलिमिनेटर मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी.

इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करने में सफल रहेगी, वह रविवार को होने वाले हंड्रेड के खिताबी मुकाबले में ओवल की टीम से टकराएगी. फाइनल में एडम जैम्पा के ऊपर सबकी नजरें रहेंगी. 

अब तक ऐसा रहा है उनका करियर

एडम जैम्पा ने मेंस हंड्रेड लीग में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 12.86 का रहा है. वहीं 17 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें: जेसन रॉय ने स्टीव स्मिथ का ऐसा जबरदस्त कैच लपका, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

The Hundred Tournament The Hundred League The Hundred Adam Zampa Rashid Khan Adam Zampa The Hundred Adam Zampa
Advertisment