जेसन रॉय ने स्टीव स्मिथ का ऐसा जबरदस्त कैच लपका, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

द हंड्रेड लीग में बीते दिन साउदर्न ब्रेव के जेसन रॉय ने वेल्श फायर के स्टीव स्मिथ का शानदार उड़ता हुआ कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

द हंड्रेड लीग में बीते दिन साउदर्न ब्रेव के जेसन रॉय ने वेल्श फायर के स्टीव स्मिथ का शानदार उड़ता हुआ कैच लपका. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jason Roy took such a great catch of Steve Smith video is going viral on social media

जेसन रॉय ने स्टीव स्मिथ का ऐसा जबरदस्त कैच लपका, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल Photograph: (X)

मेंस हंड्रेड लीग में बीते 28 अगस्त को दो धुरंधर टीमों की भिड़ंत देखने को मिली. साउदर्न ब्रेव की टक्कर वेल्श फायर से हुई थी. यह मैच आखिरी गेंद तक चला था. जिसे साउदर्न की टीम ने जीत लिया. जेम्स विंस की अगुवाई वाली टीम ने महज 4 रनों से टॉम एबेल की टीम को पराजित कर दिया.

Advertisment

इस मैच में जेसन रॉय ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने वेल्श फायर की बैटिंग के दौरान स्टीव स्मिथ का एक लाजवाब कैच लपका. जिसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है.

जेसन रॉय ने लिया शानदार कैच

जेसन रॉय अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए बेहद मशहूर हैं. हालांकि इस बार वह अपनी फील्डिंग के लिए चर्चाएं बटोर रहे हैं. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने बीते दिन हंड्रेड लीग में वेल्स फायर के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ का एक लाजवाब कैच लिया. ये वाकया वेल्श की पारी की पांचवी ही गेंद पर हुआ. क्रेग ओवर्टन की एक ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई लेंथ बॉल पर स्टीव स्मिथ ने ड्राइव करने का प्रयास किया.

हालांकि बॉल ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. शॉर्ट कवर पर खड़े जेसन रॉय ने बड़ी ही फुर्ती के साथ गेंद को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि गेंद रॉय के आगे गिर रही थी. ऐसे में जेसन ने गजब का लचीलापन दिखाते हुए सही समय पर हाथ आगे करके कैच पूरा किया. 

ये भी पढ़ें: कैरेबियन प्रीमियर लीग में आखिरकार चला मोहम्मद रिजवान का बल्ला, महज इतनी गेंदों पर ठोके 60 रन

बल्लेबाजी में भी किया कमाल

इस मैच में जेसन रॉय की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिली. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 39 गेंदों पर 70 रन ठोक दिए. जिसमें 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. इस पारी की बदौलत साउदर्न ब्रेव ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेल्श फायर निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी. क्रेग ओवर्टन ने 3 विकेट हासिल किए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, यहां देखें लिस्ट

steve-smith Jason Roy The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Jason Roy Catch Jason Roy The Hundred
Advertisment