कैरेबियन प्रीमियर लीग में आखिरकार चला मोहम्मद रिजवान का बल्ला, महज इतनी गेंदों पर ठोके 60 रन

मोहम्मद रिजवान का बल्ला कैरेबियन प्रीमियर लीग में आखिरकार बोला. बीते दिन एक मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी ने धुआंधार अंदाज में फिफ्टी ठोक दी.

मोहम्मद रिजवान का बल्ला कैरेबियन प्रीमियर लीग में आखिरकार बोला. बीते दिन एक मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी ने धुआंधार अंदाज में फिफ्टी ठोक दी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Pakistans Mohammad Rizwan finally put a show in the cpl with his 41 balls 60 runs

कैरेबियन प्रीमियर लीग में आखिरकार चला मोहम्मद रिजवान का बल्ला, महज इतनी गेंदों पर ठोके 60 रन Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत बीते 28 अगस्त को सेंट किट्स और सेंट लूसिया के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच को सेंट लूसिया ने जीत लिया. उन्होंने सात विकेटों से सेंट किट्स को पराजित कर दिया. इस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का जलवा देखने को मिला. विकेटकीपर बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.

मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी

Advertisment

मोहम्मद रिजवान के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग का डेब्यू अच्छा नहीं रहा था. पहले मैच में वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरे मुकाबले में 30 रन बनाकर ये खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. 33 वर्षीय बैटर ने तीसरे मैच में जाकर अच्छी बल्लेबाजी की. सेंट लूसिया के विरुद्ध मैच के दौरान रिजवान ने 60 रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी 41 गेंदों पर आई. 

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 3 चौके व 4 छक्के लगाए. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 146.34 का रहा. मोहम्मद रिजवान तीसरे नंबर पर खेलने उतरे थे. वहीं आखिर तक वह नाबाद रहे. उनकी पारी की बदौलत सेंट किट्स एक बेहतर स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी. हालांकि इसके बावजूद उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, यहां देखें लिस्ट

सेंट लूसिया ने दर्ज की शानदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सेंट लूसिया किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी सेंट किट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद रिजवान के अलावा आंद्रे फ्लेचर ने भी 37 रनों की पारी खेली थी. सेंट लूसिया के लिए तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने आई डेविड वीजे की टीम ने 17 ओवर में ही 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 45 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली. शानदार गेंदबाजी करने वाले शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप के लिए श्रीलंका ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 16 धुरंधरों को मिला यूएई जाने का मौका

Caribbean Premier League CPL 2025 CPL Mohammad Rizwan Pakistan mohammad rizwan fifty Mohammad Rizwan Mohammad Rizwan CPL
Advertisment