/newsnation/media/media_files/2025/08/29/sri-lanka-2025-08-29-07-42-34.jpg)
Asia Cup: एशिया कप के लिए श्रीलंका ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 16 धुरंधरों को मिला यूएई जाने का मौका Photograph: (X)
Asia Cup: आगामी एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड जारी कर दिए हैं. श्रीलंका जिन्होंने अब तक अपनी टीम जारी नहीं की थी, बीते 28 अगस्त को उन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए घोषित कर दी. टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर चरिथ असलंका को मिली है. आगामी टूर्नामेंट के लिए श्रीलंकाई टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है.
एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित
यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में श्रीलंका खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक होगी. पिछली बार 2023 में इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. खिताबी मुकाबले में उन्हें टीम इंडिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस बार वह भारत से अपना बदला लेने के इरादे से उतरेगी. चरिथ असलंका टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं. श्रीलंकाई टीम का कोई वाइस कैप्टन नहीं है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: अजंता मेंडिस के नाम है एशिया कप का ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 17 साल पहले बनाया था
इन धुरंधरों को मिला यूएई जाने का मौका
श्रीलंका की एशिया कप की टीम में पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, चमिका करुणारत्ने जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.
वहीं नुवानिदो फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, बिनुरा फर्नांडो, कमिल मिशारा जैसे युवा यूएई में जाकर अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे. बता दें कि श्रीलंकाई टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 13 सितंबर को करेगी. पहले मुकाबले में उनकी टक्कर बांग्लादेश के साथ होगी. अबु धाबी में इस मैच का आयोजन किया जाएगा.
श्रीलंका का स्क्वॉड इस प्रकार है
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदो फर्नांडो, कमिंडु मेंडिस, कमिल मिशारा, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, दुष्मंता चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, चमिका करुणारत्ने व बिनुरा फर्नांडो.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Sri Lanka T20I Squad announced for the Asia Cup 2025📷
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 28, 2025
The Sri Lanka Cricket Selection Panel has named the following squad for the ACC Men’s T20 Asia Cup 2025.
The Squad : https://t.co/lUPAblnZhJ#SriLankaCricket#AsiaCup2025pic.twitter.com/f5AcHDovgg