Asia Cup: अजंता मेंडिस के नाम है एशिया कप का ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 17 साल पहले बनाया था

Asia Cup: श्रीलंका के पूर्व करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम एशिया कप के इतिहास का बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. जो उन्होंने भारत के खिलाफ 2008 में बनाया था.

Asia Cup: श्रीलंका के पूर्व करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम एशिया कप के इतिहास का बहुत बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. जो उन्होंने भारत के खिलाफ 2008 में बनाया था.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ajantha Mendis holds the record of best bowling figures in the asia cup history

Asia Cup: अजंता मेंडिस के नाम है एशिया कप का ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ 17 साल पहले बनाया था Photograph: (X)

Asia Cup: एशिया कप में एक बार फिर रिकॉर्ड को झड़ी लगने वाली है. यूएई में होने वाला यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट के आधार पर खेला जाएगा. जिसमें कई पुराने कीर्तिमान ध्वस्त होंगे. वहीं कुछ नए कारनामे भी देखने को मिलेंगे. देखना है इस बार अजंता मेंडिस के एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं. जो उन्होंने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए भारत के खिलाफ 2008 एशिया कप के फाइनल में बनाया था.

भारत के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड

Advertisment

6 जुलाई को 2008 एशिया कप का फाइनल खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका और भारत की टक्कर देखने को मिली थी. मुकाबले का आयोजन कराची के मैदान पर किया गया था. इस मैच में श्रीलंकाई टीम विजयी रही थी. उन्होंने टीम इंडिया को 100 रनों से हराकर खिताब पर अपना कब्जा किया था. उनकी ओर से करिश्माई स्पिनर अजंता मेंडिस ने घातक गेंदबाजी की थी. मेंडिस ने अकेले ही भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था.

राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलर ने कहर बरपाते हुए छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, इरफान पठान व आरपी सिंह के विकेट शामिल हैं. अजंता मेंडिस ने आठ ओवर में महज 13 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 1.62 की रही थी. बता दें कि यह एशिया कप इतिहास की बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

ये भी पढ़ें: Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने किया 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, चरिथ असलंका को मिली टीम की कमान

श्रीलंका को मिली थी शानदार जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका ने 273 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर सनथ जयसूर्या ने 114 गेंदों का सामना करके 125 रन ठोके.

भारत के लिए इशांत शर्मा और आरपी सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किए. जवाब में भारतीय टीम केवल 173 रनों पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंकाई टीम ने 100 रनों से बाजी मार ली.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'मेरा बस एक ही सपना है वनडे विश्व कप जीतना', मोहम्मद शमी ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया ये बयान

Ajantha Mendis Asia Cup Final Ajantha Mendis Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE ACC Asia Cup asia-cup
Advertisment