/newsnation/media/media_files/2025/08/28/mohammed-shami-2025-08-28-12-23-55.jpg)
'मेरा बस एक ही सपना है वनडे विश्व कप जीतना', मोहम्मद शमी ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)
इंडियन क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. हाल के कुछ समय में टीम के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया. टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा व विराट कोहली केवल वनडे फॉर्मैट में सक्रिय हैं. उनकी चाहत 2027 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की होगी. वहीं टीम के एक अन्य क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी इसकी तमन्ना रखते हैं. हाल ही में उन्होंने इसे स्वीकार किया.
2027 विश्व कप खेलना चाहते हैं शमी
2023 विश्व कप में इंडियन टीम का सफर कमाल का रहा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की थी. केवल सात मैचों में 24 विकेट चटकाकर वह टॉप विकेट टेकर रहे थे.
शमी का सपना 2027 विश्व कप खेलने का है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह साउथ अफ्रीका में होने वाले आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं. उनका कहना था कि पिछली बार वह करीब पहुंचकर चूक गए थे.
ये भी पढ़ें: बॉलर ने एक बॉल पर दिए 22 रन, नहीं हो रहा है विश्वास, कैरेबियन प्रीमियर लीग में हुआ ये अनोखा कारनामा
भारतीय गेंदबाज ने दिया ये बयान
हाल ही में एक मीडया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2027 विश्व कप खेलने को लेकर कहा,
"मेरा बस एक ही सपना बचा है, वो है वनडे विश्व कप जीतना. 2023 में हम बहुत करीब थे. हमें अंदर से तो लग रहा था कि हम जीत जाएंगे. लेकिन नॉकआउट स्टेज में डर भी था. दर्शकों के उत्साह और विश्वास ने हमें प्रेरित किया. शायद तब ट्रॉफी मेरी किस्मत में नहीं थी. लेकिन मैं 2027 विश्व कप में ज़रूर खेलना चाहता हूं".
पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. शमी ने टीम इंडिया के लिए कुल पांच मुकाबले खेले थे.
जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का औसत इस दौरान 25.88 का रहा था. साथ ही उनकी इकोनॉमी 5.68 की रही थी. 53 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह तीसरे पायदान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने किया 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, चरिथ असलंका को मिली टीम की कमान