/newsnation/media/media_files/2025/08/28/oshane-thomas-2025-08-28-10-50-12.jpg)
बॉलर ने एक बॉल पर दिए 22 रन, नहीं हो रहा है विश्वास, कैरेबियन प्रीमियर लीग में हुआ ये अनोखा कारनामा Photograph: (X)
कैरेबियन प्रीमियर लीग में हर दिन नए-नए कारनामे देखने को मिल रहे हैं. बीते 26 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स व सेंट लूसिया किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान भी एक अनोखा वाकया हुआ. जहां सेंट लूसिया के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने खराब गेंदबाजी के चलते सुर्खियां बटोरीं.
वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज ने केवल एक गेंद पर 22 रन खर्च कर दिए. हालांकि उनकी टीम को इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. आखिर में वह विजयी रही.
थॉमस ने एक ओवर में दिए 22 रन
ये वाकया 15वें ओवर के दौरान हुआ. क्रीज पर गुयाना अमेजन वॉरियर्स के रोमारियो शेफर्ड मौजूद थे. वहीं गेंदबाजी के लिए सेंट लूसिया के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस आए थे. ओवर की तीसरी बॉल उन्होंने नो बॉल डाली. अगली बॉल वाइड थी. फ्री हिट जारी रही. थॉमस ने फिर से नो बॉल डाली. जिसपर शेफर्ड ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. इस बॉल पर सात रन आए. अगली गेंद एक बार फिर नो बॉल थी.
इस बार रोमारियो ने डीप स्क्वॉयर लेग के ऊपर से सिक्स जड़ा. इसपर भी सात रन बने. फ्री हिट बरकरार थी. ओशेन थॉमस की अगली बॉल रोमारियो शेफर्ड ने एक बार फिर डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ जोरदार छक्का लगाया. इस तरह एक गेंद पर 22 रन आए. ओशेन ने 4 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में देखने को मिली जबरदस्त स्टंपिंग, विकेटकीपर ने पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम किया तमाम
ऐसा रहा था मैच का स्कोरकार्ड
इस मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया. रोमारियो शेफर्ड ने आखिर में उतरकर 34 गेंदों पर 73 रन ठोके. सेंट लूसिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो केओन गैस्टन ने दो विकेट हासिल किए.
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई लूसिया की टीम ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम के लिए अकीम अगस्ते ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली. 35 गेंदों पर आई इस पारी के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए जेडिआ ब्लेड्स और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट हासिल किए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Shepherd showing no mercy at the crease! 🔥
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2025
Five huge sixes to start the charge! 💪#CPL25#CricketPlayedLouder
#BiggestPartyInSport#SLKvGAW#iflycaribbeanpic.twitter.com/6cEZfHdotd
ये भी पढ़ें: अभी भी कम नहीं हुआ है मोहम्मद आमिर का जलवा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत