/newsnation/media/media_files/2025/08/28/mohammad-amir-2025-08-28-08-50-32.jpg)
अभी भी कम नहीं हुआ है मोहम्मद आमिर का जलवा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत Photograph: (X)
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत मैच नंबर-14 में त्रिनबागो नाईट राइडर्स और एंटीगुआ के बीच टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में नाईट राइडर्स की टीम विजयी रही. जिन्होंने 1.2 ओवर रहते ही केवल दो विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
उनके लिए मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी की. पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपा दिया. जिसके चलते एंटीगुआ बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही.
मोहम्मद आमिर ने की घातक गेंदबाजी
इंटरनेशनल क्रिकेट को इतने समय पहले अलविदा कहने वाले 33 साल के मोहम्मद आमिर का जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक बार फिर साबित किया है कि वह टी20 क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए आमिर ने एंटीगुआ के खिलाफ कहर बरपाने वाली बॉलिंग की.
लेफ्ट आर्म पेसर ने चार ओवर के अपने स्पेल में केवल 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जिसमें रकीम कॉर्नवाल, करीमा गोरे व उसामा मीर के विकेट शामिल रहे. इस दौरान मोहम्मद आमिर की इकोनॉमी महज 5.50 की रही. पाकिस्तानी गेंदबाज को केवल दो चौके व एक छक्का लगा. इस खतरनाक बॉलिंग के आगे एंटीगुआ के बल्लेबाज बेबस नजर आए. पूरी टीम 150 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.
अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत
मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने एंटीगुआ को 20 ओवर में केवल 146 रनों के स्कोर पर रोक लिया. टीम के लिए जुएल एंड्रयू ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं नाईट राइडर्स के लिए आमिर के अलावा अकील होसैन व आंद्रे रसेल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. जवाब में त्रिनबागो ने आठ गेंदें रहते मैच अपनी झोली में डाल लिया. ओपनर एलेक्स हेल्स ने 46 बॉल पर 55 रन बनाए.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A golden performance from one of T20 cricket's best! ✨
— CPL T20 (@CPL) August 28, 2025
Mohammed Amir tonight's Player of the Match.#CPL25#TKRvABF#CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSportpic.twitter.com/pHMfR1OsNM
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को हुआ जबरदस्त फायदा, इस नंबर पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाज