अभी भी कम नहीं हुआ है मोहम्मद आमिर का जलवा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत

पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम विजयी रही

पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में घातक गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत उनकी टीम विजयी रही

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammad Amir's magical performance in the cpl led trinbago knight riders to victory

अभी भी कम नहीं हुआ है मोहम्मद आमिर का जलवा, कैरेबियन प्रीमियर लीग में की घातक गेंदबाजी, टीम को दिलाई जीत Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत मैच नंबर-14 में त्रिनबागो नाईट राइडर्स और एंटीगुआ के बीच टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में नाईट राइडर्स की टीम विजयी रही. जिन्होंने 1.2 ओवर रहते ही केवल दो विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

Advertisment

उनके लिए मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी की. पाकिस्तान के पूर्व पेसर ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपा दिया. जिसके चलते एंटीगुआ बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही.

मोहम्मद आमिर ने की घातक गेंदबाजी

इंटरनेशनल क्रिकेट को इतने समय पहले अलविदा कहने वाले 33 साल के मोहम्मद आमिर का जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने एक बार फिर साबित किया है कि वह टी20 क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए आमिर ने एंटीगुआ के खिलाफ कहर बरपाने वाली बॉलिंग की. 

लेफ्ट आर्म पेसर ने चार ओवर के अपने स्पेल में केवल 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जिसमें रकीम कॉर्नवाल, करीमा गोरे व उसामा मीर के विकेट शामिल रहे. इस दौरान मोहम्मद आमिर की इकोनॉमी महज 5.50 की रही. पाकिस्तानी गेंदबाज को केवल दो चौके व एक छक्का लगा. इस खतरनाक बॉलिंग के आगे एंटीगुआ के बल्लेबाज बेबस नजर आए. पूरी टीम 150 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.

ये भी पढ़ें: कैरेबियन प्रीमियर लीग का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक ही हाथ से गेंद को लपका, वीडियो हुआ वायरल

अपनी टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने एंटीगुआ को 20 ओवर में केवल 146 रनों के स्कोर पर रोक लिया. टीम के लिए जुएल एंड्रयू ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं नाईट राइडर्स के लिए आमिर के अलावा अकील होसैन व आंद्रे रसेल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. जवाब में त्रिनबागो ने आठ गेंदें रहते मैच अपनी झोली में डाल लिया. ओपनर एलेक्स हेल्स ने 46 बॉल पर 55 रन बनाए. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को हुआ जबरदस्त फायदा, इस नंबर पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाज

Caribbean Premier League Caribbean Premier League 2025 CPL 2025 CPL Mohammad Amir CPL Mohammad Amir Pakistan Mohammad Amir
Advertisment