कैरेबियन प्रीमियर लीग का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक ही हाथ से गेंद को लपका, वीडियो हुआ वायरल

कैरेबियन प्रीमियर लीग में बीते दिन एक बेहतरीन कैच देखने को मिला. त्रिनबागो नाईट राइडर्स के मैकेनी क्लार्क ने एंटीगुआ के खिलाफ मैच के दौरान यह कारनामा किया.

कैरेबियन प्रीमियर लीग में बीते दिन एक बेहतरीन कैच देखने को मिला. त्रिनबागो नाईट राइडर्स के मैकेनी क्लार्क ने एंटीगुआ के खिलाफ मैच के दौरान यह कारनामा किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
McKenny Clarke takes an one handed blinder in the caribbean premier league

कैरेबियन प्रीमियर लीग का ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा, खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक ही हाथ से गेंद को लपका, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत बीते 27 अगस्त को त्रिनबागो नाईट राइडर्स और एंटीगुआ एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस धमाकेदार मुकाबले को नाईट राइडर्स की टीम ने जीत लिया. निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने 8 विकेटों से इमाद वसीम की टीम को रौंद दिया.

Advertisment

मैच के दौरान त्रिनबागो के मैकेनी क्लार्क ने काफी सुर्खियां बटोरीं. नाईट राइडर्स के खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

मैकेनी क्लार्क ने लिया शानदार कैच

एंटीगुआ के खिलाफ त्रिनबागो नाईट राइडर्स की जीत में मैकेनी क्लार्क ने अहम भूमिका निभाई. जिन्होंने जुएल एंड्रयू जोकि 40 रन बनाकर खेल रहे थे, उनका बेहतरीन कैच लपका. एंड्रयू अगर थोड़ी देर और टिकते तो नाईट राइडर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते थे. मगर 12वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को उड़ाकर मारने के प्रयास में वह डीप एक्स्ट्रा कवर पर क्लार्क के हाथों लपके गए.

यह गेंद थोड़ी उछाल भरी थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज इसे कंट्रोल नहीं कर पाए. बॉल उनके बैट के ऊपर लगकर डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ चली गई. वहां मौजूद मैकेनी ने अपने दाहिने हाथ को स्ट्रेच करके एक ही हाथ से गेंद को लपक लिया. इस कैच की यही खास बात रही. मैकेनी क्लार्क ने जब देखा की गेंद उनसे दूर जा रही है, तो उन्होंने दोनों हाथ ले जाने के बजाय एक ही हाथ का इस्तेमाल किया और कैच को पूरा किया.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को हुआ जबरदस्त फायदा, इस नंबर पर पहुंचे भारतीय बल्लेबाज

त्रिनबागो नाईट राइडर्स को मिली जीत

इस मैच में त्रिनबागो नाईट राइडर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी एंटीगुआ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी. उनके लिए जुएल एंड्रयू ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया.

वहीं त्रिनबाग के लिए मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट हासिल किए. 147 रनों के लक्ष्य को नाईट राइडर्स ने 18.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केसी कार्टी ने 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: Asia Cup: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह की फॉर्म भारत के लिए अच्छे संकेत, यूपी टी20 लीग में अब तक ठोके हैं इतने रन

McKenny Clarke Catch McKenny Clarke Caribbean Premier League Catch Caribbean Premier League Caribbean Premier League 2025
Advertisment