/newsnation/media/media_files/2025/08/28/rinku-singh-2025-08-28-07-36-45.jpg)
Asia Cup: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह की फॉर्म भारत के लिए अच्छे संकेत, यूपी टी20 लीग में अब तक ठोके हैं इतने रन Photograph: (X)
Asia Cup: यूपी टी20 लीग के तहत बीते 27 अगस्त को मेरठ मैवरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में मेरठ मैवरिक्स की टीम विजयी रही. रिंकू सिंह की अगुवाई वाली टीम ने लखनऊ को 93 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया.
जिसमें रिंकू का योगदान काफी अहम रहा. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. जिसकी बदौलत उनकी टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया.
रिंकू सिंह की एक और तूफानी पारी
रिंकू सिंह का कहर यूपी टी20 लीग में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीते दिन लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ मैच में उन्होंने एक और बेहतरीन पारी खेली. रिंकू के बल्ले से 57 रन निकले. उन्होंने यह पारी 27 गेंदों पर खेली. जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 211.11 का रहा. रिंकू सिंह ने अब तक यूपी टी20 लीग में कुल सात मुकाबले खेले हैं.
जिसमें उन्होंने 49.75 के औसत से 199 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक व एक अर्धशतक निकला है. उनका स्ट्राइक रेट 177.68 का रहा है. वहीं 108 उनका सर्वोच्च स्कोर है. जो 27 वर्षीय बैटर ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ बनाए थे. उनकी ये आतिशी पारी केवल 48 गेंदों पर आई थी. जिसमें उन्होंने सात चौके व आठ छक्के जड़े थे.
ये भी पढ़ें: Tri Series Schedule: पाकिस्तान अफगानिस्तान और यूएई के बीच खेली जाएगी ट्राई सीरीज, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
मेरठ मैवरिक्स को दिलाई शानदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो रिंकू सिंह की पारी की बदौलत मेरठ मैवरिक्स ने पहले खेलकर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया. रिंकू के अलावा स्वास्तिक चिकारा ने भी 55 रन ठोके. वहीं रितुराज के बल्ले से 74 रन निकले. जवाब में लखनऊ फाल्कन्स 18.2 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
एशिया कप 2025 से पहले अच्छे संकेत
यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह की फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. आगामी टूर्नामेंट में वह मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की दरकार होगी.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Campa Great Striker of the Match Award goes to Rinku Singh! A smashing innings. 57 off 27 balls with a strike rate of 211. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#LFvsMMpic.twitter.com/yckXiXtF96
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2025
ये भी पढ़ें: Rinku Singh : उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में फिर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, अब 27 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन