/newsnation/media/media_files/2025/08/27/rinku-singh-big-inning-2025-08-27-20-35-48.jpg)
rinku singh big inning Photograph: (social media)
Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर रिंकू सिंह ने एक बार फिर उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में तूफानी पारी खेली है. एशिया कप से पहले रिंकू कमाल के फॉर्म में हैं और अब उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ खेलते हुए कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली है.
रिंकू सिंह ने खेली आतिशी पारी
King Rinku 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒉𝒐𝒖𝒔𝒆! A smashing 57 off just 27 balls — 4️⃣ sixes and 3️⃣ fours smacked away.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League#ANAXUPT20League#KhiladiYahanBantaHai#LFvsMMpic.twitter.com/bBANcVH92W
स्टार भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह इस वक्त उत्तर-प्रदेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां वह एक के बाद एक धाकड़ पारियां खेल रहे हैं. अब इसी क्रम में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में महज 27 गेंदों में 57 रनों की एक तूफानी पारी खेल दी है. अपनी पारी में रिंकू ने 211 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इससे पहले भी रिंकू इस लीग में तहलका मचा चुके हैं और एक शतक भी लगा चुके हैं.
आपको बता दें, रिंकू को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और वह जिस खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके दम पर वह प्लेइंग-11 में जगह पाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
मेरठ ने 93 रनों से जीता मैच
मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने आई मेरठ मेवरिक्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की टीम 18.2 ओवरों में ऑलआउट हो गई और 140 रन ही बना सकी. नतीजन, रिंकू की टीम ने मैच को 93 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया.
आपको बता दें, मेरठ मेवरिक्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 8 अंकों के साथ टीम दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने जो अब किया, वो तो सौरव गांगुली वर्षों पहले ही कर चुके थे, KKR ने दिए सबूत
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलती है? BCCI ने रकम कर दी है दोगुनी