संजू सैमसन ने जो अब किया, वो तो सौरव गांगुली वर्षों पहले ही कर चुके थे, KKR ने दिए सबूत

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में 1 गेंद पर 13 रन बनाकर तहलका मचाया. मगर, क्या आपको मालूम है कि उनसे सालों पहले सौरव गांगुली ये कारनामा आईपीएल में कर चुके हैं.

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में 1 गेंद पर 13 रन बनाकर तहलका मचाया. मगर, क्या आपको मालूम है कि उनसे सालों पहले सौरव गांगुली ये कारनामा आईपीएल में कर चुके हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sourav ganguly score 13 runs in 1 ball years ego of sanju samson in ipl kkr share post

sourav ganguly score 13 runs in 1 ball years ego of sanju samson in ipl kkr share post Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Sourav Ganguly: विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को केरल क्रिकेट लीग में 1 बॉल पर 13 रन बनाकर सभी तहलका मचा दिया. हर तरफ उनके इस कारनामे की चर्चा है. संजू के कारनामे को अभी 24 घंटे ही हुए थे कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें जाहिर तौर पर नजर आ रहा है कि संजू से सालों पहले ही सौरव गांगुली ने आईपीएल में एक गेंद पर 13 रन बनाने का कारनामा किया था.

KKR के पोस्ट ने लूटी महफिल

Advertisment

संजू सैमसन ने एक गेंद पर 13 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया. उनकी इस तूफानी अचीवमेंट पर राजस्थान रॉयल्स ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि वह 1 गेंद पर 13 रन बनाने वाले संजू सैमसन दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर JC GADA यानि जेठालाल चंपकलाल गड़ा ने पहले ऐसा किया है. अब राजस्थान के इस पोस्ट पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिएक्शन दिया और लिखा गडा से पहले दादा.

साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी अटैच किया, जिसमें देखा जा सकता है कि सौरव गांगुली ने आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक गेंद पर 13 रन बनाने का कारनामा किया था. दादा ने जिसके खिलाफ ये कारनामा किया, वो गेंदबाज मुनाफ पटेल थे. मुनाफ की गेंद पर दादा ने छक्का लगाया, जो नो बॉल भी थी.

ऐसे में उन्हें 7 रन मिल गए और फिर जब लीगल डिलिवरी फेंकी, तब उन्होंने फिर सिक्स लगाया और इस तरह सौरव गांगुली ने 1 गेंद पर 13 रन बटोर लिए. हालांकि, पोस्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये कौन से सीजन और कौन से मैच की बात है.

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में किया कमाल

केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और एक के बाद एक धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. मंगलवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से ओपनिंग करने आए संजू ने 46 गेंदों पर 89 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके जड़े. संजू ने इसी दौरान एक गेंद पर 13 रन बनाने का कारनामा किया.

ये भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले टॉप-5 क्रिकेटर, टॉप पर है भारतीय दिग्गज का नाम

rr-vs-kkr indian premier league ipl cricket news in hindi sports news in hindi kkr Sourav Ganguly sanju-samson
Advertisment