ये हैं सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले टॉप-5 क्रिकेटर, टॉप पर है भारतीय दिग्गज का नाम

Unique Cricket Record: क्या आपको मालूम है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s के स्कोर पर आउट होने वाला किकेटर कौन है? आइए यहां टॉप-5 के बारे में जानते हैं.

Unique Cricket Record: क्या आपको मालूम है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s के स्कोर पर आउट होने वाला किकेटर कौन है? आइए यहां टॉप-5 के बारे में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most Time Out on 90s Score in international Cricket

Most Time Out on 90s Score in international Cricket Photograph: (social media)

Most Time Out on 90s Score in international Cricket: क्रिकेट के मैदान पर रोजाना कोई रिकॉर्ड बनता है, तो कोई रिकॉर्ड बनता है. लेकिन, कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं, जो सालों साल से बने हुए हैं. ऐसा ही एक अनचाहा रिकॉर्ड है, सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने का. क्या आपको पता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. अगर नहीं, तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

सचिन तेंदुलकर

Advertisment

सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर में 100 शतक बनाए और वह इस दौरान 28 बार 90s के स्कोर पर आउट हुए, जिसमें कई बार तो वह 99 पर आकर भी आउट हुए हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर सचिन 28 बार शतक पूरा करने में कामयाब हो जाते, तो वह 128 शतक बना सकते थे.

केन विलियमसन

लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन का नाम आता है. विलियमसन ने 371 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 शतक बनाए हैं. इस दौरान वह 15 बार शतक बनाने से चूके और 90s के स्कोर पर पवेलियन लौटे.

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा बार 90s पर आउट होने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 47 शतक लगाए और वह 14 बार 90s के स्कोर पर विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे.

राहुल द्रविड़

लिस्ट में एक और भारतीय शामिल हैं, जिनका नाम राहुल द्रविड़ हैं. अपनी लंबी-लंबी पारियों के लिए मशहूर द्रविड़ ने अपने करियर में 509 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 48 सेंचुरी बनाईं. मगर, वह इस दौरान 14 बार 90s के स्कोर पर आउट हुए.

जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग

लिस्ट में 5वां नाम साुथ अफ्रीका दिग्गज जैक कैलिस का आता है. कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर में साउथ अफ्रीका के लिए 509 मैच खेले, जिसमें 4862 शतक लगाए और 149 अर्धशतक लगाए. इस दौरान कैलिस 13 बार 90s के स्कोर पर पवेलियन लौटे. वहीं, अपने इंटरनेशनल करियर में 71 शतक लगाने वाले रिकी पोंटिंग भी 13 बार 90s के स्कोर पर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 18 साल में आईपीएल से कितनी कमाई की? रकम है इतनी

ये भी पढ़ें:'अश्विन स्पिन के सच्चे वैज्ञानिक हैं', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारतीय क्रिकेटर को दे दी बड़ी उपाधि

सचिन तेंदुलकर Sachin tendulkar most times 90s score cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment