'अश्विन स्पिन के सच्चे वैज्ञानिक हैं', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने भारतीय क्रिकेटर को दे दी बड़ी उपाधि

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट के बाद से हर तरफ उन्हीं की चर्चा है. इस बीच इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने तो अश्विन को स्पिन का वैज्ञानिक करार दिया है.

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट के बाद से हर तरफ उन्हीं की चर्चा है. इस बीच इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने तो अश्विन को स्पिन का वैज्ञानिक करार दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravichandran Ashwin scientist of spin

Ravichandran Ashwin scientist of spin Photograph: (social media)

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके बाद से हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. इस बीच अश्विन को लेकर पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसपर यकीनन हर भारतीय को गर्व महसूस होगा. पनेसर ने अश्विन को स्पिन का वैज्ञानिक करार दिया है.

मोंटी पनेसर ने क्या कहा?

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट पढ़ने की क्षमता से हर कोई वाकिफ है. ना केवल वो अपने गेम से बल्कि अपनी स्ट्रैटजी के लिए भी मशहूर हैं. अश्विन ने 2008 में आईपीएल के जरिए नाम कमाना शुरू किया और वक्त के साथ ये नाम बड़ा होता गया. चूंकि, अश्विन ने अपनी स्पिन से सभी को हैरान किया. कभी वो कैरम बॉल फेंकते, तो कभी ऑफ स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान करते. इसी सबको देखते हुए इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैच खेलने वाले मोंटी पनेसर ने उन्हें स्पिन का वैज्ञानिक करार दिया है.

2000 के दशक में इंग्लैंड के एक जाने-माने स्पिनर पनेसर ने अश्विन को लेकर कहा, 'उन्होंने सबसे पहले आईपीएल में एक टी20 गेंदबाज़ के रूप में अपनी पहचान बनाई, खासकर पावरप्ले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट में एक शानदार ऑलराउंड क्रिकेटर और गेंदबाज के रूप में विकसित हुए.'

पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे अश्विन लगातार बाउंड्रीज को लांघते रहे और सामने आने वाली चुनौतियों को अवसरों में बदलते रहे. पनेसर ने आगे कहा, 'उन्होंने अपनी सीख को वक्त के साथ बढ़ाया, लगातार वो नई-नई वैरिएशन लाते रहे और लगातार बल्लेबाजों को मात दी. यही वजह है कि उन्हें स्पिन के सच्चे वैज्ञानिक होने का ख्याति मिली.'

रिटायरमेंट पर अश्विन ने लिखा ये पोस्ट

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 18 साल में आईपीएल से कितनी कमाई की? रकम है इतनी

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के IPL रिटायरमेंट पर वायरल हो गया पत्नी का रिएक्शन, यहां देखें कैसे पति पर लुटाया प्यार

मोंटी पनेसर Monty Panesar रविचंद्रन अश्विन cricket news in hindi sports news in hindi Ravichandran Ashwin
Advertisment