रविचंद्रन अश्विन के IPL रिटायरमेंट पर वायरल हो गया पत्नी का रिएक्शन, यहां देखें कैसे पति पर लुटाया प्यार

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले पर अब पत्नी पृथी का रिएक्शन सामने आया है.

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले पर अब पत्नी पृथी का रिएक्शन सामने आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ravichandran ashwin wife reaction goes viral on husband ipl retirement decision

ravichandran ashwin wife reaction goes viral on husband ipl retirement decision Photograph: (social media)

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार 27 अगस्त को आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उनके इस ऐलान के बाद से हर तरफ से अश्विन को अगली पारी के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं. इस बीच उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने भी पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पति के फैसले पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है.

अश्विन की पत्नी ने किया पोस्ट

Advertisment

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब बुधवार क अचानक ही उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अपने फैंस को ये इशारा भी दे दिया कि वह फ्यूचर में दूसरी लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं.

अश्विन के आईपीएल रिटायरमेंट पर प्रीति नारायण ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'आई लव यू, आपको नई चीजें करते हुए देखने के लिए मैं बेताब हूं. यही दुआ करती हूं कि आप नई ऊंचाइयों तक पहुंचें.'

prithi reaction on ashwin retirement
prithi reaction on ashwin retirement Photograph: (social media)

रिटायरमेंट पर अश्विन ने किया पोस्ट

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में अश्विन ने अपनी आगे की योजनाओं के बारे की भी हिंट दी. उन्होंने लिखा- 'खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है. लेकिन विभिन्न लीगों में खेलने के लिए मेरे लिए दरवाजे आज से खुल रहे हैं. इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई का धन्यवाद. उन्होंने जो कुछ भी मुझे अब तक दिया है. भविष्य में जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं.'

ये भी पढ़ें: R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा

ये भी पढ़ें: R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment