/newsnation/media/media_files/2025/08/27/r-ashwin-2025-08-27-12-05-40.jpg)
R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा Photograph: (X)
R Ashwin: आर अश्विन के इंडियन प्रीमियर लीग से अचानक रिटायरमेंट ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. उन्होंने बुधवार 27 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए ये फैसला ले रहे हैं.
हालांकि कुछ फैंस इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि अश्विन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मतभेद के बाद यह निर्णय लिया.
अश्विन का सीएसके से था विवाद?
हाल ही में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन के साथ पॉडकास्ट के दौरान सीएसके को लेकर बड़ा खुलासा किया. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा था कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से आगामी सीजन में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किया था. गौरतलब है कि 2025 आईपीएल के दौरान इस टीम ने उन्हें केवल 9 ही मैच खिलाए थे. बाकी मुकाबलों के दौरान वह बेंच पर बैठे हुए नजर आए थे.
अश्विन को लेकर ट्रेडिंग की भी खबरें आ रही थीं. उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वह अगले सीजन में किसी अन्य टीम की ओर से खेलेंगे. यानि अश्विन और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. बता दें कि पांच बार की चैंपियन टीम ने 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत का खिलाड़ी एशिया कप में करेगा ओमान की कप्तानी, जानें कौन हैं पंजाब के जतिंदर सिंह
फैंस ने एक्स पर किया बड़ा दावा
अश्विन के आईपीएल से अचानक रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'क्षितिज' नाम के यूजर ने लिखा, "पिछले साल इसी सीएसके टीम ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और उन्हें खुद को साबित करने का पर्याप्त समय नहीं दिया, इसलिए वह टीम छोड़ रहे हैं".
वहीं 'सुधीर बदोला' नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "अरे! ये क्या हो रहा है? लगता है सीएसके मैनेजमेंट में कुछ गड़बड़ है! बहुत जल्दी कर दी ऐश, अभी भी आपके अंदर 2/3 साल का क्रिकेट बाकी है".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
The same CSK team didn't behave well with him and didn't gave him enough time to prove himself again last year so he is leaving.
— Kshitij (@Kshitij45__) August 27, 2025
Oh ! What’s happening? Seems some issue with CSK management! Too early Ash , you still have 2/3 years of cricket left in you
— Sudhir Badola (@SudhirBadola13) August 27, 2025
Dhobi and Chennai Fixer King forced him to retire from the IPL . pic.twitter.com/nXKdh4uvQ4
— Aarya 🕊️ (@Vitamin_Vk18) August 27, 2025
Could have played. Unnecessary controversy!
— DarshXplorer. (@diligentdarshan) August 27, 2025
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को कहा थैंक्यू, रिटायरमेंट पर डाली थी इंस्टाग्राम पर स्टोरी