R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल से अचानक संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. कुछ फैंस का यह दावा है कि सीएसके के साथ विवाद के बाद उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया.

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल से अचानक संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. कुछ फैंस का यह दावा है कि सीएसके के साथ विवाद के बाद उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ashwin decided to retire after the dispute with Chennai super kings claiming netizens

R Ashwin: चेन्नई के साथ विवाद के बाद अश्विन ने लिया संन्यास का फैसला? सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे दावा Photograph: (X)

R Ashwin: आर अश्विन के इंडियन प्रीमियर लीग से अचानक रिटायरमेंट ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. उन्होंने बुधवार 27 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वह दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए ये फैसला ले रहे हैं.

Advertisment

हालांकि कुछ फैंस इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका मानना है कि अश्विन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मतभेद के बाद यह निर्णय लिया.

अश्विन का सीएसके से था विवाद?

हाल ही में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन के साथ पॉडकास्ट के दौरान सीएसके को लेकर बड़ा खुलासा किया. 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा था कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से आगामी सीजन में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किया था. गौरतलब है कि 2025 आईपीएल के दौरान इस टीम ने उन्हें केवल 9 ही मैच खिलाए थे. बाकी मुकाबलों के दौरान वह बेंच पर बैठे हुए नजर आए थे. 

अश्विन को लेकर ट्रेडिंग की भी खबरें आ रही थीं. उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि वह अगले सीजन में किसी अन्य टीम की ओर से खेलेंगे. यानि अश्विन और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. बता दें कि पांच बार की चैंपियन टीम ने 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में आर अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत का खिलाड़ी एशिया कप में करेगा ओमान की कप्तानी, जानें कौन हैं पंजाब के जतिंदर सिंह

फैंस ने एक्स पर किया बड़ा दावा

अश्विन के आईपीएल से अचानक रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'क्षितिज' नाम के यूजर ने लिखा, "पिछले साल इसी सीएसके टीम ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और उन्हें खुद को साबित करने का पर्याप्त समय नहीं दिया, इसलिए वह टीम छोड़ रहे हैं".

वहीं 'सुधीर बदोला' नाम के एक अन्य यूजर का कहना था, "अरे! ये क्या हो रहा है? लगता है सीएसके मैनेजमेंट में कुछ गड़बड़ है! बहुत जल्दी कर दी ऐश, अभी भी आपके अंदर 2/3 साल का क्रिकेट बाकी है".

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को कहा थैंक्यू, रिटायरमेंट पर डाली थी इंस्टाग्राम पर स्टोरी

chennai-super-kings. csk R Ashwin CSK R Ashwin retirement R Ashwin ipl career R Ashwin IPL Retirement R Ashwin
Advertisment