R Ashwin Retirement: अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, इस बड़ी वजह के चलते अचानक लिया ये फैसला

R Ashwin Retirement: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दें कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

R Ashwin Retirement: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दें कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
R Ashwin Retired from ipl

R Ashwin Retirement: अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास, इस बड़ी वजह के चलते अचानक लिया ये फैसला Photograph: (X)

R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. बता दें कि आईपीएल 2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. 

अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास

Advertisment

आर अश्विन ने बुधवार 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया. वह इस प्रतिस्पर्धी लीग में दोबारा नजर नहीं आएंगे. उन्होंने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही इस लीग में अपनी शुरुआत की थी. वहीं इसी फ्रेंचाइजी के लिए उनका अंत भी हुआ. अश्विन ने दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए यह बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: 43 की उम्र में भी कहर बरपा रहे हैं जिमी एंडरसन, हंड्रेड लीग में केवल 4 गेंदों के अंदर चटकाए इतने विकेट

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

"खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है. लेकिन विभिन्न लीगों में खेलने के लिए मेरे लिए दरवाजे आज से खुल रहे हैं. इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. और सबसे ज़रूरी आईपीएल और बीसीसीआई का धन्यवाद. जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. भविष्य में जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं"

कुछ ऐसा रहा उनका करियर

आर अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 30.23 के औसत से 187 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 7.20 की रही. 34 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा अश्विन के नाम 833 रन भी दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में सीएसके के अलावा, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Asia Cup: भारत का खिलाड़ी एशिया कप में करेगा ओमान की कप्तानी, जानें कौन हैं पंजाब के जतिंदर सिंह

Ravichandran Ashwin record Ravichandran Ashwin IPL R Ashwin IPL Retirement R Ashwin R Ashwin retirement
Advertisment