/newsnation/media/media_files/2025/08/27/jatinder-singh-2025-08-27-10-08-53.jpg)
Asia Cup: भारत का खिलाड़ी एशिया कप में करेगा ओमान की कप्तानी, जानें कौन हैं पंजाब के जतिंदर सिंह Photograph: (X)
Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए कई सारी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. उसी कड़ी में ओमान ने बीते दिन अपनी 17 सदस्यीय टीम जारी कर दी. जिसकी कप्तानी जतिंदर सिंह के हाथों में सौंपी गई है.
भारतीय मूल के खिलाड़ी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. इस टीम में आने की उनकी कहानी बेहद दिलचस्प रही है. जतिंदर का जन्म भारत के राज्य पंजाब में स्थित शहर लुधियाना में हुआ था.
पंजाब में हुआ था जतिंदर सिंह का जन्म
ओमान क्रिकेट टीम के कैप्टन जतिंदर सिंह 5 मार्च को 1989 में भारत के पंजाब में स्थित लुधियाना में जन्मे थे. पिता गुरमैल सिंह 1975 में ओमान आ गए थे. जो वहां का पुलिस में बढ़ई का काम करते थे. जिसके बाद वह दोबारा भारत नहीं गए. जतिंदर की पढ़ाई लिखाई ओमान में ही हुई थी. उन्होंने 2007 एससी अंडर-19 एलीट कप के दौरान पांच मैचों में ओमान अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया.
उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 2011 में हुआ था. तब वह महज 20 साल के थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज डिवीजन थ्री टूर्नामेंट में पहली बार खेले. उन्हें दो मैचों में अंतिम-11 में जगह मिली. ये दोनों मैच इटली के खिलाफ थे.
ये भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेली आतिशी पारी, 214 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन
ओमान के लिए ऐसा रहा है करियर
जतिंदर सिंह ने ओमान के लिए अब तक 61 वनडे व 64 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 29.37 के औसत से 1704 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक व 9 अर्धशतक आया. टी20 में ये 36 वर्षीय खिलाड़ी 8 फिफ्टी की मदद से 1399 रन जड़े हैं. बता दें कि वह 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ओमान की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. भारत के खिलाफ उनका मैच 19 सितंबर को होगा.
ओमान का स्क्वॉड इस प्रकार है:
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Plenty of fresh faces in the Oman squad as Jatinder Singh leads their Asia Cup charge 👊
— ICC (@ICC) August 26, 2025
Details 👉https://t.co/pcwVmDA3cfpic.twitter.com/oNbwvYVAVl
ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने अपने दिवंगत पिता को समर्पित की 70 रनों की पारी, आसमान की ओर बैट दिखाकर दिया ऐसा रिएक्शन