RCB के खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेली आतिशी पारी, 214 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड की कैरेबियन प्रीमियर लीग में आंधी आई. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने सेंट लुसिया के खिलाफ मैच में आतिशी पारी खेली.

आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड की कैरेबियन प्रीमियर लीग में आंधी आई. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने सेंट लुसिया के खिलाफ मैच में आतिशी पारी खेली.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCBs Romario Shepherd scored 73 runs in just 34 balls during caribbean preimer league

RCB के खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेली आतिशी पारी, 214 के स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन Photograph: (X)

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत बीते 26 अगस्त को गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स आमने-सामने थी. इस मुकाबले में सेंट लूसिया विजयी रही. जिन्होंने गुयाना को 11 गेंदें रहते चार विकेटों से धो डाला.

Advertisment

हार के बावजूद गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए रोमारियो शेफर्ड ने जमकर सुर्खियां बटोरीं. 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की जबरदस्त पारी खेली. जिसकी बदौलत उनकी टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

रोमारियो शेफर्ड की आतिशी बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल 2025 के दौरान आरसीबी के लिए खेलते हुए कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं. अब ये काम वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए कर रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बीते दिन सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 34 गेंदों पर 73 रनों की आतिशी पारी खेली. उनकी पारी में 5 चौके व 7 छक्के शामिल रहे.

साथ ही इस दौरान रोमारिया ने 214.70 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. उन्होंने 15वें ओवर में ओशेन थॉसम को लगातार तीन छक्के लगाए. एक समय गुयाना 78 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर हो गई थी. हालांकि इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए. जिसके बाद विपक्षी खेमे के अंदर खलबली मच गई.

ये भी पढ़ें: 43 की उम्र में भी कहर बरपा रहे हैं जिमी एंडरसन, हंड्रेड लीग में केवल 4 गेंदों के अंदर चटकाए इतने विकेट

सेंट लूसिया ने मुकाबला किया अपने नाम

गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले खेलकर पिछले साल की चैंपियन टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई सेंट लूसिया 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर मुकाबला जीतने में कामयाब रही. 21 वर्षीय युवा बैटर अकीम अगस्ते ने 35 बॉल का सामना करके 73 रनों की पारी खेली.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: जोस बटलर ने हंड्रेड लीग में मचाया धमाल, महज 37 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन, छक्कों की कर दी बौछार

Caribbean Premier League 2025 Caribbean Premier League CPL 2025 CPL Romario Shepherd CPL romario shepherd
Advertisment