/newsnation/media/media_files/2025/08/27/jos-buttler-2025-08-27-07-29-46.jpg)
जोस बटलर ने हंड्रेड लीग में मचाया धमाल, महज 37 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन, छक्कों की कर दी बौछार Photograph: (X)
इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में बीते 26 अगस्त को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स व नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. लीड्स में खेले गए इस मुकाबले को मैनचेस्टर ने एकतरफा बना दिया. फिल सॉल्ट की अगुवाई वाली टीम ने 7 विकेटों से सुपरचार्जर्स को पराजित कर दिया.
उनकी ओर से अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक ठोक अपनी टीम को जीत दिला दी.
जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी
जोस बटलर ने मेंस हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ तहलका मचा दिया. राइट हैंड बैटर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 70 रन जड़े. उनकी ये पारी 37 गेंदों पर आई. जिसमें 7 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. बटलर ने इस दौरान 189.18 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने महज 31 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था.
हालांकि इसके बाद जोस बटलर ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की शानदार साझेदारी की. जिसकी बदौलत यह टीम 16 गेंदें पहले ही मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने 8 दिन के भीतर जड़ दिया दूसरा शतक, इस टूर्नामेंट में बल्ले से मचा रहे हैं धमाल
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को मिली जीत
इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो मैनचेस्टर ओरिजिनिल्स के कप्तान फिल सॉल्ट ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 8 विकेटों के नुकसान पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी आधी टीम 73 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. आखिर में समित पटेल ने 19 बॉल पर 42 रन ठोक अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
मैनचेस्टर की गेंदबाजी पर नजर डालें तो टॉम एस्पिनवॉल ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई ओरिजिनल्स ने 84वीं गेंद पर तीन विकेट खोकर मैच समाप्त कर दिया. शानदार पारी खेलने के साथ-साथ दो कैच लेने वाले जोस बटलर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
That's 50 runs for Jos Buttler, and he's still going! 🤯#TheHundred | #RoadToTheEliminatorpic.twitter.com/4WaDHnNR3s
— The Hundred (@thehundred) August 26, 2025
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने 1 बॉल पर बना दिए 13 रन, वायरल वीडियो में देखिए कैसे असंभव को बनाया संभव