/newsnation/media/media_files/2025/08/26/sanju-samson-made-13-runs-in-just-1-ball-2025-08-26-17-13-13.jpg)
sanju samson made 13 runs in just 1 ball Photograph: (social media)
Sanju Samson 13 Runs in Just 1 Ball: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन इस वक्त केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. जहां, वह बैक टू बैक धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं. मंगलवार को संजू ने 89 रनों की एक तूफानी पारी खेली, लेकिन उन्होंने 1 गेंद पर 13 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया. अगर आप भी संजू के इस कारनामे से हैरान हैं, तो यहां उसका वीडियो देख सकते हैं कि आखिर उन्होंने इस असंभव समझ आने वाले काम को संभव कैसे बनाया.
संजू सैमसन ने खेली 89 रनों की तूफानी पारी
केरल क्रिकेट लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने एक और धाकड़ पारी खेली. कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से ओपनिंग करने आए संजू ने तूफानी शुरुआत की. वह 46 गेंदों पर 89 रनों की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उनकी इस पारी के कारण एक बार फिर उनका नाम चर्चा में आ गया है. सैमसन ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए.
1 बॉल पर संजू सैमसन ने कैसे बनाए 13 रन?
संजू सैमसन ने केरल प्रीमियर लीग में कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे सुनकर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने सिर्फ 1 गेंद पर 13 रन जड़ दिए हैं. जी हां, संजू सैमसन ने असंभव समझ आ रही इस बात को संभव कर दिखाया है. दरअसल, बात 5वें ओवर की है, जब सिजोमन गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ओवर की चौथी गेंद फेंकी, जिसपर संजू सैमसन ने डीप एक्स्ट्रा कवर्स की तरफ से छक्का लगा दिया. मगर, फिर अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया.
इस तरह नो बॉल का एक रन और छक्के के रन मिलाकर 7 रन हुए और फिर सिजमन ने अगली गेंद फेंकी, जो लीग डिलिवरी थी, उसपर भी संजू ने डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगा दिया. इस तरह संजू ने एक ही गेंद पर 13 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया. बताते चलें, पिछले ही मैच में संजू ने 121 रनों की तूफानी पारी खेली थी और इस मैच में वह भले ही शतक से चूके हो, लेकिन अपनी आतिशी पारी से सभी को हैरान किया है.
यहां देखें संजू के कारनामे का वीडियो
Double the Samson, double the carnage! 💥
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 26, 2025
And just like that Sanju Samson & Saly Samson stitched fireworks into one over!#KCLSeason2#KCL2025pic.twitter.com/JbMyJyjagB
ये भी पढ़ें:ये हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, टॉप पर है ये दिग्गज