ये हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, टॉप पर है ये दिग्गज

Most International Matches Played Cricketers: क्या आपको मालूम है भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच किसने खेले हैं? आइए आपको बताते हैं टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में...

Most International Matches Played Cricketers: क्या आपको मालूम है भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच किसने खेले हैं? आइए आपको बताते हैं टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most International Matches Played Cricketers

Most International Matches Played Cricketers Photograph: (social media)

Most International Matches Played Cricketers: इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट तीन फॉर्मेट में खेला जाता है. सबसे पहले आया टेस्ट, जो 5 दिनों तक चलता है. फिर 50 ओवर का वनडे और फिर 20 ओवर वाला टी-20 फॉर्मेट. अब क्या आपको मालूम है कि तीनों फॉर्मेट में मिलाकर किस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं... इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने 1989 में डेब्यू किया था और 2013 में संन्यास लिया. 24 सालों तक क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34357 रन बनाए और साथ ही साथ 201 विकेट भी झटके. सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. उनका हाईएस्ट स्कोर 248* रनों का रहा.

दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, फिलहाल वह टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं. उन्होंने 550 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 52.27 के औसत से 27599 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 9 विकेट भी चटकाए.

एमएस धोनी हैं नंबर-3 पर

लिस्ट में तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है, जिन्होंने 2004 में डेब्यू किया था औऱ 2019 में रिटायरमेंट लिया. माही ने अपने करियर में 535 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44.74 के औसत से 17092 रन बनाए. माही भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने देश को टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी ट्रॉफी जिताई.

राहुल द्रविड़ का चौथे नंबर पर है नाम

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है. द्रविड़ ने 1996 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और 2012 में संन्यास लिया. इस दौरान द्रविड़ ने भारत के लिए 45.57 के औसत से 24064 रन बनाए. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 48 शतक लगाए.

5वें नंबर पर है रोहित शर्मा का नाम

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित ने अब तक 499 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 42.18 के औसत से 19700 रन बनाए. रोहित अगला इंटरनेशनल मैच खेलते हुए भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 5वें क्रिकेटर बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: भारतीय दिग्गज के नाम है T20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ग्रुप में शामिल है वो टीम, जो खेलने वाली है अपना पहला एशिया कप

Rohit Sharma Virat Kohli Sachin tendulkar cricket news in hindi sports news in hindi most international matches
Advertisment