/newsnation/media/media_files/2025/08/26/virat-kohli-have-record-of-scoring-most-runs-in-t20i-format-asia-cup-2025-08-26-13-10-44.jpg)
Virat kohli have record of scoring most runs in t20i format asia cup Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP: एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से होने वाला है. इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और ये सिर्फ तीसरा मौका होगा, जब फटाफट फॉर्मेट में इसका आयोजन होगा. अब सवाल उठता है कि टी-20 फॉर्मेट में खेले गए अब तक 2 सीजनों में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए होंगे? ये रिकॉर्ड एक भारतीय दिग्गज के नाम पर दर्ज है, जिसके बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं.
किसने बनाए हैं टी-20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में सबसे ज्यादा रन?
एशिया कप अब तक सिर्फ 2 ही बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया है, जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर है. विराट ने 10 मुकाबलों की 9 पारियों में 132 की स्ट्राइक रेट और 85.80 के औसत से 429 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाया. वहीं, कोहली के बल्ले से 40 चौके और 11 छक्के शामिल हैं.
दूसरे नंबर पर है रिजवान का नाम
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद रिजवान का नाम आता है, जिन्होंने 6 मैचों में 117.57 की स्ट्राइक रेट और 56.20 के औसत से 281 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले. रिजवान ने 21 चौके और 6 छक्के लगाए.
तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा
टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा नाम रोहित शर्मा का है. हिटमैन ने 9 मैचों की 9 पारियों में 141.14 की स्ट्राइक रेट और 30.11 के औसत से 271 रन बनाए. उनका हाईएस्ट स्कोर 83 रनों का रहा और उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए.
गौर करने वाली बात ये है कि लिस्ट में शामिल ये टॉप-3 बल्लेबाज इस बार एशिया कप में खेलते नजर नहीं आने वाले हैं. चूंकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम में जगह ही नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: राशिद खान और हार्दिक पांड्या के बीच लगी है होड़, एशिया कप में कौन तोड़ेगा भुवनेश्वर कुमार का ये बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ग्रुप में शामिल है वो टीम, जो खेलने वाली है अपना पहला एशिया कप