/newsnation/media/media_files/2025/08/26/oman-team-will-play-for-the-first-time-in-asia-cup-2025-here-are-t20i-records-2025-08-26-11-40-53.jpg)
Oman team will play for the first time in Asia Cup 2025 here are t20i records Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत के पास है. मगर, टूर्नामेंट यूएई की मेजबानी में न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें एक ऐसी टीम भी शामिल है, जो पहली बार एशिया कप में नजर आने वाली है. तो आइए आपको उस टीम के बारे में और उसके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.
ओमान पहली बार खेलेगी एशिया कप
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांग-कांग की टीमें शामिल हैं. मगर, इसमें से बाकी टीमों ने तो पहले एशिया कप खेला है, लेकिन ओमान की टीम इस बार पहली बार टूर्नामेंट में खेलती दिखने वाली है. आपको बता दें, टीम ने घरेलू मैदान पर आयोजित एसीसी प्रीमियर कप 2024 में उपविजेता रहकर क्वालीफाई किया था.
भारत के ग्रुप का हिस्सा है ओमान
ओमान की टीम एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के साथ ग्रुप-ए का हिस्सा है. भारत, ओमान, पाकिस्तान और यूएई की टीम ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. ओमान की टीम अपना पहला मुकाबला 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं, अगला लीग मैच 15 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा लीग मैच 19 सितंबर को भारत के साथ खेलेगी.
ओमान की टीम का T20I प्रदर्शन
ओमान क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 98 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 44 में जीत दर्ज की है और 51 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 2 मैच टाई रहे हैं और एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला है. ओमान की टीम ने अपना पहला T20I मैच साल 2015 में खेला था.
जतिंदर सिंह को बनाया गया है कप्तान
एशिया कप के लिए ओमान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. टीम की कमान जतिंदर सिंह को सौंपी गई है. वहीं, विनायक शुक्ला और सुफियान युसुफ के रूप में 2 विकेटकीपर टीम में मौजूद हैं. पूरी टीम इस तरह है:- हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.
ये भी पढ़ें: 'मैं हमेशा तुम्हारा सपोर्ट करुंगा', गौतम गंभीर की कोचिंग पर भारतीय खिलाड़ी ने दिया बयान
ये भी पढ़ें:संजू सैमसन VS जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? आंकड़े हैं ऐसे