/newsnation/media/media_files/2025/08/25/oman-team-announce-for-asia-cup-2025-2025-08-25-17-24-23.jpg)
oman team announce for asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीमों के ऐलान का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब ओमान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपकमिंग इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें 4 नए खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. तो आइए आपको पूरे 17 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.
ओमान की टीम का हुआ ऐलान
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग के बाद अब ओमान ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें, टीम ने घरेलू मैदान पर आयोजित एसीसी प्रीमियर कप 2024 में उपविजेता रहकर क्वालीफाई किया था. सुफियान यूसुफ विकेटकीपर के तौर पर शामिल किए गए हैं.
हम्माद मिर्जा भी टीम में हैं, जिन्होंने ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में भारत के खिलाफ एक यादगार प्रभावशाली पारी खेली थी. मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद नदीम और विकेटकीपर-बल्लेबाज विनायक शुक्ला जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
जितेंदर सिंह को मिली है ओमान की कप्तानी
ओमान क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम की कमान जतिंदर सिंह को सौंपी गई है. जतिंदर के लिए पिछले एक साल बेहतरीन रहा है और अब वह इसी लय को जारी रखते हुए एशिया कप में अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
टीम में 4 नए चेहरे भी शामिल हैं, जो अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. इनमें सुफियान यूसुफ, आक्रामक बल्लेबाज जिक्रिया इस्लाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फैजल शाह और स्पिनर नदीम खान शामिल हैं.
एशिया कप 2025 के लिए ओमान की टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.
एशिया कप 2025 में ओमान का शेड्यूल
12 सितंबर - बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर - बनाम यूएई
19 सितंबर - बनाम भारत
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन VS जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? आंकड़े हैं ऐसे
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: कब-कहां और कैसे देखें एशिया कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां जानें सभी डिटेल्स