संजू सैमसन VS जितेश शर्मा, एशिया कप में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? आंकड़े हैं ऐसे

ASIA CUP 2025: एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. आइए जानते हैं किसके टी-20 रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर हैं.

ASIA CUP 2025: एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. आइए जानते हैं किसके टी-20 रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
sanju samson vs jitesh sharma t20i records asia cup 2025

sanju samson vs jitesh sharma t20i records asia cup 2025 Photograph: (social media)

Sanju Samson vs Jitesh Sharma: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड में 2 विकेटकीपरों को शामिल किया गया है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में स्क्वाड में शामिल किया गया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको दोनों विकेटकीपरों के आंकड़ों के बारे में बताते हैं और साथ ही बताएंगे कि किस विकेटकीपर को पहले मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.

संजू सैमसन के T20I आंकड़े

Advertisment

संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक कुल 42 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152.38 की स्ट्राइक रेट और 25.32 के औसत से 861 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक आए हैं. संजू एक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27 कैच लिए हैं और 6 बार स्टंपिंग भी की है.

वहीं, संजू के ओवरऑल टी-20 रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 304 मैचों में उन्होंने 137 की स्ट्राइक रेट से 7629 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6  शतक और 48 अर्धशतक लगाए. वहीं, बतौर विकेटकीपर भी वह काफी सफल रहे हैं और उन्होंने 155 कैच लिए और 33 स्टंपिंग की.

जितेश शर्मा T20I आंकड़े

जितेश शर्मा ने भारत के लिए अब तक कुल 9 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.28 के औसत और 147 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 कैच लिए हैं और 1 बार स्टंपिंग कर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

T20s में जितेश ने 141 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 152 की स्ट्राइक रेट और 27 के औसत से 2886 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. जितेश ने 99 कैच लिए हैं और 18 स्टंपिंग भी की हैं.

किसे मिलेगा एशिया कप में मौका?

संजू सैमसन विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक ओपनर हैं, जबकि जितेश शर्मा फिनिशर के रूप में बैटिंग के लिए आते हैं. अब चूंकि, एशिया कप में भारत की प्लेइंग-11 में ओपनिंग स्लॉट खाली नहीं है. माना जा रहा है कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. इसलिए विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा को चुना जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Kachnar Chaudhary: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी का शॉटपुट में एक और कारनामा, जीता गोल्ड मेडल

sports news in hindi cricket news in hindi sanju-samson संजू सैमसन jitesh sharma एशिया कप जितेश शर्मा
Advertisment