/newsnation/media/media_files/2025/08/25/kachnar-chaudhary-2025-08-25-10-08-33.jpg)
Kachnar Chaudhary: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी का शॉटपुट में एक और कारनामा, जीता गोल्ड मेडल Photograph: (X)
Kachnar Chaudhary: चेन्नई में चल रही 64वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 बीते दिन समाप्त हुई. 20 अगस्त को इसका आगाज हुआ था. बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा.
साथ ही अपने हुनर व कौशल से तारीफों के साथ-साथ पदक भी बटोरे. लिस्ट में राजस्थान की बेटी कचनार चौधरी का भी नाम शामिल है. पेशे से सब इंस्पेक्टर कचनार ने शॉटपुट खेल में एक बार फिर अपना लोहा मनवाया. उन्होंने 15.75 मीटर दूर गोला फेंककर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा कर लिया. इस एथलीट की कहानी बेहद दिलचस्प रही है.
कचनार चौधरी ने जीता एक और गोल्ड
स्टेट चैंपियनशिप में 14.98 मीटर गोला फेंककर स्वर्ण जीतने वालीं जयपुर की शॉटपुट प्लेयर कचनार चौधरी ने अब यह कारनामा इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी कर दिखाया है. 21 अगस्त को हुई वीमेंस शॉटपुट प्रतियोगिता में कचनार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं.
उन्होंने इसके लिए 15.75 मीटर दूर गोला फेंका. राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर कचनार चौधरी इससे पहले वर्ल्ड पुलिस गेम्स, स्टेट चैंपियनशिप, ऑल इंडिया पुलिस गेम्स समेत कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का दिखा तूफानी अंदाज, केरल क्रिकेट लीग में जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक
9 साल पहले खेलना शुरू किया था
कचनार चौधरी ने 9 साल पहले शॉटपुट खेल में पहली बार अपना हाथ आजमाया. उनके परिवार में पहले से ही खेलकूद का माहौल था. जयपुर की इस एथलीट के पिता परेश चौधरी भी शॉटपुट व डिस्कस थ्रो के खिलाड़ी रह चुके हैं. कचनार को यह खेल की विधा अपने पिता से मिली है.
खेल के साथ पढ़ाई में भी हैं अव्वल
खेल के साथ-साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल हैं. महज 19 साल की उम्र में उनकी पहली नौकरी लगी. जब वह रेलवे में चुनी गईं. हालांकि वह यहीं नहीं रुकी. उन्होंने इसके बाद खेल कोटे से राजस्थान पुलिस ज्वॉइन किया. जहां वह फिलहाल सब इंस्पेक्टर हैं. इसके अलावा वह एलएलबी की भी तैयारी कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कचनार चौधरी काफी लोकप्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝗚𝗼𝗹𝗱𝗲𝗻 𝗴𝗶𝗿𝗹𝘀, 𝗴𝗼𝗹𝗱𝗲𝗻 𝗴𝗹𝗼𝗿𝘆! ✨
— RelianceFoundationSports (@RFYouthSports) August 21, 2025
🥇 Kachnar Chaudhary- Women’s Shot Put ✅
🥇 Baranica Elangovan- Women’s Pole Vault ✅#RFSports#LetsPlay#SeniorAthleticsChampionshipspic.twitter.com/djpTH93zOh
ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के पास है ऐसा एक रिकॉर्ड, जो भारत के किसी भी क्रिकेटर के पास नहीं है