चेतेश्वर पुजारा के पास है ऐसा एक रिकॉर्ड, जो भारत के किसी भी क्रिकेटर के पास नहीं है

हाल ही में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले चेतेश्वर पुजारा के नाम एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है, जो टीम इंडिया के अन्य किसी भी क्रिकेटर के पास नहीं है.

हाल ही में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले चेतेश्वर पुजारा के नाम एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है, जो टीम इंडिया के अन्य किसी भी क्रिकेटर के पास नहीं है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Cheteshwar Pujara holds the record of most test wins in sena countries

चेतेश्वर पुजारा के पास है ऐसा एक रिकॉर्ड, जो भारत के किसी भी क्रिकेटर के पास नहीं है Photograph: (X)

भारतीय क्रिकेट का एक और सितारा रिटायर हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों के सामने ढाल बनकर खड़े रहने वाले चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास ले लिया. बीते रविवार, 24 अगस्त को सुबह 11.11 बजे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ा ऐलान किया.

Advertisment

जिसने सबको हैरान कर दिया. पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए, जिसके चलते उन्हें दुनिया याद रखेगी. जिसमें एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो दूसरे किसी भी भारतीय खिलाड़ी के पास नहीं है. 

चेतेश्वर पुजारा के नाम है ये महारिकॉर्ड

2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में अपना डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी छवि एक टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में बनाई. सौराष्ट्र से आने वाले इस बल्लेबाज ने सफेद जर्सी में भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम योगदान दिए. उनके नाम सेना देशों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड) में सबसे ज्यादा जीत दर्ज है. पुजारा 11 जीत में इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

उनके बाद विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल का नाम आता है. इन सभी धुरंधरों ने भारत के लिए सेना देशों में दस टेस्ट मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

ऐसा रहा 37 वर्षीय खिलाड़ी का करियर

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट व 5 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए. उन्होंने 11 दफा नॉट आउट रहते हुए 19 शतक व 35 अर्धशतक ठोके. उनके नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज है. 206 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. पांच एकदिवसीय मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 51 रन बनाए. उन्हें टी20 इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: कूपर कोनोली ने 22 साल के उम्र में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज

Cheteshwar pujara Cheteshwar Pujara retirement Cheteshwar Pujara Record Cheteshwar Pujara Career
Advertisment