चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक का आया रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उनके संन्यास पर पूरा क्रिकेट जगह उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उनके संन्यास पर पूरा क्रिकेट जगह उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara Photograph: (Social Media)

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के दूसरे दीवार के नाम से जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो लंबे समय तक टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े रहे. अब पुजारा ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कर दिया है. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में कुल 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल है. अब पुजारा के संन्यास पर पूरा क्रिकेट जगह उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है. 

Advertisment

सचिन तेंदुलकर ने पुजारा के लिए एक्स पर लिखा, 'पुजारा, आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला रहा. आप हर बार खेलते हुए शांत, साहस और टेस्ट क्रिकेट के प्रति गहरा प्रेम लेकर आए. आपकी मजबूत तकनीक, धैर्य और दबाव में संयम टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ रहा है. ऑस्ट्रेलिया में 2018 में सीरीज जीत कई उपलब्धियों में से स्पेशल है, यह आपके अविश्वसनीय लचीलेपन और मैच जिताऊ रनों के बिना संभव नहीं होता.'

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह सिंह ने कहा, एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने हमेशा देश के लिए अपना तन, मन और आत्मा समर्पित कर दिया! आपके शानदार करियर के लिए ढेरों बधाई पूजी! फिर मिलेंगे!

इसके अलावा अजिंक्यरहाणे, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने भी चेतेश्वर पुजारा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. 

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़ा छक्का, मैदान से बाहर गई गेंद, शर्ट में गेंद छुपाने लगा फैन, देखें मजेदार वीडियो

यह भी पढ़ें:  ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, चौथे नंबर पर हैं चेतेश्वर पुुजारा

Cheteshwar Pujara retirement Yuvraj Singh Sachin tendulkar Cheteshwar pujara cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment