/newsnation/media/media_files/2025/08/24/cheteshwar-pujara-2025-08-24-19-31-19.jpg)
Cheteshwar Pujara Photograph: (Social Media)
Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के दूसरे दीवार के नाम से जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो लंबे समय तक टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर खड़े रहे. अब पुजारा ने 37 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कर दिया है. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में कुल 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल है. अब पुजारा के संन्यास पर पूरा क्रिकेट जगह उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने पुजारा के लिए एक्स पर लिखा, 'पुजारा, आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला रहा. आप हर बार खेलते हुए शांत, साहस और टेस्ट क्रिकेट के प्रति गहरा प्रेम लेकर आए. आपकी मजबूत तकनीक, धैर्य और दबाव में संयम टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ रहा है. ऑस्ट्रेलिया में 2018 में सीरीज जीत कई उपलब्धियों में से स्पेशल है, यह आपके अविश्वसनीय लचीलेपन और मैच जिताऊ रनों के बिना संभव नहीं होता.'
Pujara, it was always reassuring to see you walk out at No.3.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 24, 2025
You brought calm, courage, and a deep love for Test cricket every time you played.
Your solid technique, patience, and composure under pressure have been a pillar for the team. Out of many, the 2018 series win in… pic.twitter.com/p0mWKfD9zm
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह सिंह ने कहा, एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने हमेशा देश के लिए अपना तन, मन और आत्मा समर्पित कर दिया! आपके शानदार करियर के लिए ढेरों बधाई पूजी! फिर मिलेंगे!
Someone who always put his mind, body and soul for the country! Many congratulations on an outstanding career Puji! See you on the other side! @cheteshwar1pic.twitter.com/gbpscDGFZd
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 24, 2025
इसके अलावा अजिंक्यरहाणे, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह ने भी चेतेश्वर पुजारा को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
Cheteshwar Pujara – the unsung hero of Indian cricket.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 24, 2025
A player who always put the team before himself, who gave not just a hundred percent but everything possible for India. Your contribution to Indian cricket is immense and will be remembered for a very, very long time.… pic.twitter.com/0YmpQnpr4E
From the time I first saw Pujara and his potential, it was brilliant to see that potential translating into performance. His courage, grit and determination stood out and the body blows that he took in the Gabba test we won against Australia symbolised Pujara the cricketer for… pic.twitter.com/HsM54bVRVa
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 24, 2025
यह भी पढ़ें: AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़ा छक्का, मैदान से बाहर गई गेंद, शर्ट में गेंद छुपाने लगा फैन, देखें मजेदार वीडियो
यह भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, चौथे नंबर पर हैं चेतेश्वर पुुजारा