/newsnation/media/media_files/2025/08/24/aus-vs-sa-2025-08-24-17-58-48.jpg)
AUS vs SA Photograph: (Social Media)
AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 276 रनों से हराया है. ऑस्ट्रेलिया के दिए 432 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 155 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्डब्रेविस ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस ने एक छक्का जड़ा और गेंद मैदान के बाहर चली गई, जिसके बाद एक फैन बॉल को शर्ट में छुपाता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़ा छक्का, गेंद छुपाने लगा फैंस
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 28 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस दौरान ब्रेविस ने जेवियर बार्टलेट की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और गेंद मैदान के बाहर चली गई, जिसके बाद एक फैन छोटी बाउंड्री को पार कर गेंद को पकड़ा और लेकर भागने लगा, जिसके बाद उसे लगा कि कैमरा का फोकस उसी पर है तो गेंद को शर्ट में छुपाने लगा, लेकिन फिर बाद में उसने गेंद को वापस दे दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है.
Dewald Brevis blasted this one way out of the ground, but how about the young man's reaction at the end? #AUSvSApic.twitter.com/J7wIc0T1Xy
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
साउथ अफ्रीका ने सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम
साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 276 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ये साउथ अफ्रीका कीवनडेक्रिकेटकेइतिहास में सबसे बड़ी हार है. हालांकि टेम्बा बावूमा की कप्तानी मेंसाउथअफ्रीकाने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 सेसीरीजअपनेनामकर लिया है. साउथअफ्रीका की वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये लगातार 5वीं सीरीज जीत है. 2014 से ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडेसीरीज में साउथअफ्रीका को हरा नहीं पाई है.
यह भी पढ़ें: 'पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है', जीत के बावजूद मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम के लिए क्यों दिया ऐसा बयान?
यह भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly: सौरभ गांगुनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने हेड कोच