'पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है', जीत के बावजूद मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम के लिए क्यों दिया ऐसा बयान?

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के साथ समाप्त की. आखिरी मैच में जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन ने साउथ अफ्रीका को श्रेय दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के साथ समाप्त की. आखिरी मैच में जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन ने साउथ अफ्रीका को श्रेय दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
All credit goes to South Africa says Mitchell Marsh about opponent team for series victory

'पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है', जीत के बावजूद मिचेल मार्श ने विपक्षी टीम के लिए क्यों दिया ऐसा बयान? Photograph: (X)

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हुई. रविवार 24 अगस्त को अंतिम मुकाबला आयोजित किया गया था. मकैय में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने 276 रनों से साउथ अफ्रीकी टीम को रौंद दिया. मैच के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान मार्श ने ऐसा बयान दिया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने एक बेहतर होस्ट होने का बखूबी परिचय दिया.

मिचेल मार्श का शानदार बयान

Advertisment

मिचेल मार्श के लिए साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीसरे ओडीआई में शुरुआत से ही सब अच्छा रहा. टॉस उनके पक्ष में गया. मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलकर कंगारू टीम ने 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. मिचेल मार्श ने कप्तानी पारी खेलते हुए 106 गेंदों पर 100 रन जड़े. जिसमें 6 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. 

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को केवल 155 रनों पर समेटकर 276 रनों से मैच अपनी झोली में डाल लिया. मैच के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने सीरीज जीतने पर साउथ अफ्रीका को श्रेय दिया. 

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: हेड-मार्श और कैमरून ग्रीन के शतक के बाद कूपर कोनोली का 5 विकेट हॉल, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 276 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कही ये बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जीत के बाद पोस्ट मैच शो के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा,

"यह एक शानदार दिन था. लड़कों ने गजब का प्रदर्शन किया. अफसोस की बात है कि बहुत देर हो चुकी थी. हम सीरीज हार चुके थे. लेकिन पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को जाता है. उन्होंने पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. हमारे लिए आखिरी मैच बहुत अच्छा रहा".

ऐसा रहा मुकाबला का लेखा जोखा

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम वनडे में लाजवाब प्रदर्शन किया. श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही कंगारू टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया. जिसमें ट्रेविस हेड (142), कैमरून ग्रीन (118) शामिल रहें. एलेक्स कैरी के बल्ले से भी 50 रनों की पारी निकली. 432 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 155 रनों पर ढेर हो गई. कूपर कोनोली ने 5 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें: AUS vs SA: ट्रेविस हेड का लौट आया पुराना फॉर्म, साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल इतनी गेंदों पर जड़ दिया शतक

australia Mitchell Marsh AUS vs SA AUS vs SA 3rd ODI Mitchell Marsh Statement Australia Captain Mitchell Marsh
Advertisment