/newsnation/media/media_files/2025/08/24/aus-vs-sa-3rd-odi-2025-08-24-15-55-59.jpg)
AUS vs SA 3rd ODI Photograph: (Social Media)
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से बड़ी जीत हासिल किया है. इस जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने खुद को क्लीन स्विप होने से बचा लिया है. ऑस्ट्रेलिया के दिए 432 रनों के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 24.5 ओवर्स में 155 रनों पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए कूपर कोनोली ने 5 विकेट हॉल लिया है. जबकि जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट हासिल किए.
साउथ अफ्रीका की रही थी खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के दिए 432 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. साउथ अफ्रीका ने 50 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. एडेन मार्करम (2), रयान, रिकेल्टन (11), टेम्बा बावूमा (19), ट्रिस्टन स्टब्स (1) रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद टोनी डी ज़ोरज़ी और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच पांचवे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन टोनी डी ज़ोरज़ी 30 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए.
डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका की टीम लगातार विकेट गंवाती रही. डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा साउथ अफ्रीका का कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और देखते ही देखते पूरी टीम 24.4 ओवर्स में 155 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में भले ही करारी हार मिली है, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविड हेड, मिचेल मार्श और कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में 3 बल्लेबाजों ने शतक जबकि एक ने शानदार अर्धशतक लगाया. ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने शानदार शतक लगाया. हेड ने 103 गेंदों पर 142 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 17 चौके 5 छक्के लगाए. जबकि मिचेल मार्श ने 106 गेंद पर 100 रन बनाए. जबकि कैमरून ग्रीन 55 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे. एलेक्स कैरी 37 गेंद पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: ये हैं वनडे क्रिकेट के 10 सबसे बड़े स्कोर, टॉप पर है ये चैंपियन टीम, 8वें नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट