Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट बैटर्स में से एक चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट बैटर्स में से एक चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Cheteshwar Pujara announces retirement from all forms of indian cricket

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Photograph: (X)

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा अब दोबारा इंडियन टीम की जर्सी पहने नजर नहीं आएंगे. 37 वर्षीय खिलाड़ी ने रविवार, 24 अगस्त को 11.11 बजे भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसके जरिए उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी साझा की. पुजारा ने फैंस का शुक्रिया अदा किया. जिन्होंने उन्हें प्यार और सपोर्ट किया.

चेतेश्वर पुजारा ने लिया संन्यास

Advertisment

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सात हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ये ऐलान किया. बता दें कि वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सात जून, 2023 को खेला था. तब से लेकर अब तक वह वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Afghanistan Squad: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल

'हर अच्छी चीज़ का अंत होता है'

"राजकोट के छोटे से कस्बे के एक छोटे से लड़के ने भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा. तब मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अनमोल मौके, अनुभव, उद्देश्य, प्यार, और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका. भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना". 

"शब्दों में बयां करना नामुमकिन है कि इसका असली मतलब क्या था. लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही होता है, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है".

BCCI का किया शुक्रिया अदा

मैं बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइज़ी और देशों का भी आभारी हूँ जिनका मैं इतने वर्षों तक प्रतिनिधित्व कर पाया। अपने गुरुओं, प्रशिक्षकों और आध्यात्मिक गुरुओं के अमूल्य मार्गदर्शन के बिना मैं यहाँ तक नहीं पहुँच पाता। मैं उनका सदैव ऋणी रहूँगा।

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: कौन कहता है केन विलियमसन केवल टेस्ट के बैटर हैं? महज 26 गेंदों पर न्यूजीलैंड के धुरंधर ने जड़ दिया अर्धशतक

Cheteshwar pujara pujara Cheteshwar Pujara retirement Cheteshwar Pujara News
Advertisment